Happy Women’s Day 2024 (Mahila Diwas) WhatsApp Wishes Stickers: 8 मार्च एक ऐसा दिन जिसे International Women’s Day (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। यह खास दिन अपने परिवार और समाज में मौजूद महिलाओं को खास अहसास दिलाने के लिए है। इस दिन आप अपने जीवन में शामिल अपनी मां, बहन, पत्नी, बेटी, फ्रेंड, सहकर्मी, टीचर जैसी महिलाओं को तोहफे के साथ-साथ महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं। डिजिटल युग है और अब एक-दूसरे को बधाई देने के मामले में सबसे आगे नंबर आता है व्हाट्सऐप का। आप भी व्हाट्सऐप विशेज, इमेज और स्टिकर्स के साथ अपनी ‘लकी लेडीज’ को विश कर सकते हैं। आपको बताते हैं Happy Women’s Day Sticker pack डाउनलोड करके भेजने का पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका….

स्टेप 1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलें और फिर उस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में जाएं जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं।

स्टेप 2. इसके बाद चैट बॉक्स में स्माइली आइकन पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब GIF सिंबल के पास बने स्टिकर आइकन में जाएं

स्टेप 4. इसके बाद स्टिकर पैनल के अंदर दिख रहे + आइकन पर टैप करें और नए स्टिकर एड करने के लिए प्रोसीड करें

स्टेप 5. अब आप Google Play Store पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे

स्टेप 6. प्ले स्टोर पर सर्च बार में Happy Women’s Day लिखकर सर्च करें

स्टेप 7. इसके बाद आप अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं और उसे व्हाट्सऐप में एड कर सकते हैं।

स्टेप 8. व्हाट्सऐप में स्टिकर पैक एड होने के बाद आप विमन्स डे के स्टिकर्स को व्हाट्सऐप ऐप में स्टिकर पैक में देख पाएंगे।

स्टेप 9. अब आप आसानी से जिसे चाहें उसे Happy Women’s Day स्टिकर के साथ मजेदार अंदाज में बधाई दे सकते हैं।

Happy Women’s Day (Mahila Diwas) 2024 WhatsApp Wishes, Images

1.औरत का इस दुनिया में मां है
औरत एक बहन है
एक बेटी है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहां कुछ भी नहीं है
हैप्पी विमेन्स डे।

mahila diwas

2.क्यों त्याग करे नारी केवल।
क्यों नर दिखलाए झूठा बल।
नारी जो जिद्द पर आ जाए,
अबला से चण्डी बन जाए,
उस पर न करो कोई अत्याचार,
तो सुखी रहेगा घर-परिवार।

women's Day

3.अगर जीवन इंद्रधनुष है
तो महिला उसमें रंग के समान है
अगर जीवन में अंधकार हो जाए
तो महिला उस अंधकार में रोशनी की एक
किरण के समान है
हैप्पी इंटरनेशनल विमेन्स डे।

4.हजार में केवल एक ही व्यक्ति पुरूषों का नेता है
बाकी 999 लोग महिलाओं का अनुगमन करते हैं।
ये महिलाओं की ताकत है
महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

5. औरत चपाती की तरह होती है
वो अपनी असली ता​कत नहीं दिखाती
जब तक की वह गर्म पानी में ना हो
हैप्पी वुमेन्स डे।