Who is Netflix India Content Head Monika Shergill: दुनियाभर में नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म है। भारत में भी Netflix का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। खासतौर पर अब इंडिया एक्सक्लूसिव डॉक्युमेंट्री भारत में बनाई जा रही हैं। नेटफ्लिक्स का ग्लोबल रेवेन्यू पिछले साल (2023) में 2.6 लाख करोड़ ये पार कर गया था। भारत में नेटफ्लिक्स की कॉन्टेन्ट हेड और वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्टेट मोनिका शेरगिल हैं। अब नेटफ्लिक्स पर आई कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ‘IC 814’ पर छिड़े विवाद के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेन्ट हेड को समन जारी किया है। आज हम बात करते हैं नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेन्ट हेड मोनिका शेरगिल के बारे में…

Who is Monika Shergill?

नेटफ्लिक्स इंडिया, वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्टेन्ट मोनिका शेरगिल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। ब्लैक एंड व्हाइट टेलिविजन देखते हुए बड़ी हुईं मोनिका शेरगिल भी दूरदर्शन (Doordarshan) देखती थीं। Forbes को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह दूरदर्शन पर ‘The World This Week’ देखने की बहुत शौकीन थीं और उनके इसी पसंदीदा शो ने बाहरी दुनिया के दरवाजे उनके लिए खोल दिए। उनका कहना है कि वह हमेशा से लोगों को कहानियों से रू-ब-रू कराना चाहती थीं।

कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला राधा वेम्बु? खुद बनाई 47500000000 करोड़ की अकूत दौलत, जानें क्या करती हैं काम

मेरठ से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने वालीं मोनिका शेरगिल ने ग्रेजुएशन राजधानी दिल्ली के मशहूर मिरांडा हाउस कॉलेज से किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की। नका कहना है कि उनके माता-पिता का उनकी सफलता में सबसे बड़ी भूमिका है। मोनिका के मुताबिक, ‘उन्होंने मेरे सपनों पर भरोसा किया और मुझे वो करने दिया जो मैं करना चाहती थी और जिससे मुझे प्यार था।’

पत्रकारिता से करियर की शुरुआत

जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोनिका ने एक कॉरेस्पॉन्डेन्ट और प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की। 1990 के मिड में उन्होंने कई डॉक्युमेंट्री भी बनाईं। उन्होंने धनबाद में गैरकानूनी खनन, मध्य प्रदेश में मांडला के गहन जंगलों की कटाई, गुजरात के वापी में गैरकानूनी केमिकल फैक्ट्री जैसी कई रिपोर्ट भी तैयार कीं।

21 साल की उम्र में 3600 करोड़ की नेट वर्थ, कौन है देश का सबसे युवा अरबपति? अमीरों की लिस्ट में कैवल्य वोहरा नंबर 1

Linkden प्रोफाइल के मुताबिक, मोनिका ने Viacom18 Digital Ventures के लिए 5 साल कॉन्टेन्ट हेड के तौर पर काम किया है। इसके बाद उनका सफर शुरू हुआ दुनिया के सबसे बड़े कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के साथ। मोनिका ने इससे पहले 7 साल 8 महीने तक स्टार इंडिया में क्रिएटिव कंसल्टेंट के तौर पर भी काम किया है।

नेटफ्लिक्स की भारत में लोकप्रियता का बड़ा श्रेय मोनिका को जाता है। उनकी लीडरशिप में कंपनी का रेवेन्यू कई गुना बढ़ा है।

उनकी लीडरशिप में नेटफ्लिक्स का यूजरबेस भारत में तेजी से बढ़ा। Netflix के प्लान में डिस्काउंट ना देना और ऐसा कॉन्टेन्ट तैयार करना जिसमें क्वॉलिटी व वैरायटी हो, मोनिका की रणनीति की बड़ी बातें रहीं। उनका कहना है कि प्लान में छूट देना या सस्ते वैल्यू प्लान उपलब्ध कराने से लॉन्ग-टर्म यूजर बनाए रखने के लिहाज से सही नहीं हैं।

मोनिका का दावा है कि दूसरी कंपनियों की तुलना में नेटफ्लिक्स में ज्यादा सीनियर पदों पर महिला एग्जिक्युटिव्स काम कर रही हैं।