टेक्नोलॉजी की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इसके साथ ही कंपनी के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में काफी उछाल देखने को मिला है। इस जबरदस्त उछाल के साथ ही वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, 52 साल के ब्रिन की नेटवर्थ 253.8 बिलियन डॉलर हो गई है। इन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। जेफ बेजोस की नेटवर्थ 247.6 बिलियन डॉलर है।

फोर्ब्स के अनुसार, सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में यह उछाल तब आया जब गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इस हफ्ते 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट वैल्यू वाली चौथी कंपनी बन गई और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए Nvidia, Microsoft और Apple के साथ शामिल हो गई।

हवाई सफर हुआ सस्ता! यह एयरलाइन दे रही कम दाम में देश-विदेश की उड़ान का मौका, 1350 रुपये से बुक करें फ्लाइट टिकट

अल्फाबेट के स्टॉक में तेजी की ये है वजह!

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने इस सप्ताह की शुरुआत में गूगल के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी। इस पार्टनरशिप की वजह टेक दिग्गज के जेमिनी का इस्तेमाल अपने AI मॉडल और Apple के वर्चुअल असिस्टेंट और चैटबॉट, सिरी की अगली पीढ़ी के लिए किया जा सके। इस ऐलान के बाद मंगलवार को अल्फाबेट के स्टॉक में तेजी देखने को मिली और यह 337 बिलियन डॉलर से थोड़ा ऊपर पहुंच गया।

फ्री AI या फुल फ्रॉड? एयरटेल का ‘फ्री’ Perplexity Pro अचानक रुका, यूज़र्स से मांगा क्रेडिट कार्ड, चुपचाप बदली गई शर्तें

2025 में 65% बढ़ी शेयर की कीमत

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले 2025 में अल्फाबेट के स्टॉक में 65% की बढ़ोतरी हुई। यह उछाल मुख्य रूप से AI में गूगल की प्रगति के कारण हुआ। कंपनी ने पिछले वर्ष कई जेमिनी मॉडल जारी किए। कंपनी ने 2025 में Nvidia के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने AI चिप्स की सातवीं पीढ़ी, आयरनवुड का भी अनावरण किया।

एप्पल और गूगल का जेमिनी डील पर जॉइंट स्टेटमेंट

एप्पल और गूगल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, “एप्पल और गूगल ने कई वर्षों के लिए एक साथ काम करने का समझौता किया है, जिसके तहत एप्पल फाउंडेशन मॉडल्स की अगली पीढ़ी गूगल के जेमिनी मॉडल्स और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। ये मॉडल्स भविष्य में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को पावर देने में मदद करेंगे, जिसमें इस वर्ष आने वाला ज़्यादा पर्सनलाइज़्ड सिरी भी शामिल है।”