स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में मिड रेंज में Galaxy A53 स्‍मार्टफोन का पेश किया था। यह फोन मार्च 2021 में लॉन्‍च हुए डिवाइस Samsung Galaxy A52 का अपग्रेड वर्जन है। इस सेगमेंट में नवीनतम लॉन्‍च स्‍मार्टफोन कई स्‍मार्टफोन से कंपीट करती है। वहीं इस फोन की OnePlus Nord 2 5G से भी टक्‍कर होती है, जिसे जुलाई 2021 में लाया गया था। यहां इन दोनों के फोन के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिस आधार पर आप तय कर सकते हैं कि कौन सा स्‍मार्टफोन आपके लिए बेहतर होगा।

डिस्‍प्‍ले
Samsung Galaxy A53 5G स्‍मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। जो 120Hz refresh rate के साथ O इफिनिटी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। वहीं OnePlus Nord 2 5G स्‍मार्टफोन में 6.43 का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेस रेट देता है।

प्रोसेसर और स्‍टोरेज
Galaxy A53 स्‍मार्टफोन octa-core चिपसेट पर संचालित है, जिसे 6GB RAM के साथ जोडा गया है। डिवाइस में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। OnePlus Nord 2 5G एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 AI प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा
Samsung Galaxy A53 5G quad-rear कैमरा की पेशकश करता है। जिसमें 64MP का प्राइ‍मरी कैमरा, 12MP का अल्‍ट्रा वाइड सूटर, 5MP का डेप्‍थ सेंसर और 5MP का माइक्रो सूटर दिया जाता है। जबकि फ्रंट में 32Mp का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। वहीं OnePlus Nord 2 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्‍ट्रा वाइड और 2MP मोनोक्रोम लेंस है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम और बैटरी
Samsung Galaxy A53 5G Android 12 के साथ One UI 4.1 पर चलता है। जबकि इसमें बैटरी 5,000mAh की दी गई है, जो 25W के फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं OnePlus Nord 2 5G Android 11 के साथ OxygenOS 11.3 पर चलती है। यह डिवाइस 4500mAh की बैटरी यूनिट के साथ 65W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6GB रैम+ 128 स्टोरेज और 8GB रैम+128GB स्टोरेज में मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 34,990 रुपये और 35,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं OnePlus Nord 2 5G की कीमत 24,999 रुपये 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए दी गई है।

कौन सा फोन खरीदें
अच्‍छे कैमरा के बारे में सोच रहे हैं तो Galaxy A53 5G फोन बेहतर हो सकता है, जो quad कैमरा की पेशकश करता है। वहीं OnePlus Nord 2 5G फोन बेहतर CPU performance और RAM स्‍टोरेज दे रहा है। हालाकि Galaxy A53 के इंटरनल स्‍टोरेज का विस्‍तार किया जा सकता है। जो Nord 2 5G में नहीं दिया गया है।