WhatsApp पर हमेशा नए-नए फीचर्स आते रहते हैं और इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक और लेटेस्ट फीचर्स जारी किया है। यह नया फीचर वेब वर्जन के लिए जारी किया गया है और इस फीचर्स के तहत फोटो को एडिट किया जा सकेगा और उस पर स्टिकर व टैक्स्ट को भी लिखा जा सकेगा।

लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप की मदद से फोटो भेजने से पहले उसको एडिट किया जा सकेगा। हालांकि अभी यह फीचर्स कुछ यूजर्स तक पहुंचा है और जल्द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच सकेगा। बताते चलें कि इस फीचर्स को कुछ दिन पहले तक बीटा वर्जन में देखा गया था।

WhatsApp के नए फीचर्स का फायदा

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के वेब वर्जन में नया अपडेट आने के बाद यूजर्स को फोटो एडिट, क्रॉप और उस पर स्टिकर आदि लगाने का विकल्प मिल जाएगा। यानी यूजर्स किसी भी फोटो को सेंड करने से पहले उसको क्रॉप कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर टेक्स्ट भी लिख सकेंगे। बताते चलें कि यह फीचर व्हाट्सएप के मोबाइल एप में मौजूद क्रॉप फीचर की तरह ही है।

व्हाट्सएप वेब और व्हाट्सएप एप के एडिटिंग टूल के अंतर की बात करें तो वेब वर्जन में यूजर्स इमोजी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि मोबाइल ऐप में ऐसा करना संभव नहीं है।

How to edit photo in whatsapp web

व्हाट्सएप एप की तरह ही व्हाट्सेप वेब में फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किसी फोटो को सिलेक्ट करें। इसके बाद उसमें एडिटिंग टूल का विकल्प नजर आने लगेगा। इसके बाद उस पर क्लिक करके जिस टूल्स का इस्तेमाल करना चाहें, उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बताते चलें कि व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही नया फीचर जारी किया था, जिसका नाम व्यू वन्स है। इसकी मदद से रिसिवर द्वारा फोटो या वीडियो को एक बार देखने के बाद वह खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी। यह आपकी प्राइवेसी को बरकरार रखेगा।