iPhone, Dark mode: WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है। हर महीने 1.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए WhatsApp अपने फीचर्स में बदलाव करता रहना वाला है। WhatsApp जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए ‘डार्क मोड’ फीचर लेकर आ रहा है।
WABetaInfo की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर जल्द ही चैटिंग ऐप पर आने वाला है और पहले iOS यूजर्स को मिलेगा। हाल ही में ये फीचर बहुत सारे ऐप में आया है। यह फीचर WhatsApp में अगले महीने आ सकता है। ‘डार्क मोड’ फ़ेसबुक में पहले ही आ चुका है ऐसे में WhatApp इस जल्द से जल्द लॉंच करना चाहेगा। फीचर न केवल सौंदर्यशास्त्र में सुधार करेगा, बल्कि रात के समय में ऐप का उपयोग करते समय आंखों पर खिंचाव को भी कम करेगा।
iPhone यूजर्स इस फीचर को iOS 13 पर चला सकते हैं और डार्क मोड में आइकन ब्लू और ग्रे कलर स्कीम में हैं। इसके अतिरिक्त, WhatApp iOS उपयोगकर्ताओं के लिए एक नए बीटा अपडेट का भी परीक्षण कर रहा है जो हाइड म्यूट स्टेटस अपडेट, स्प्लैश स्क्रीन और ऐप बैज सुधार जैसी सुविधाएं लाएगा।
इसके अलावा बूमरैंग वीडियो फीचर इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हो गया है और अब उपयोगकर्ता WhatsApp पर भी जल्द ही इसकी उम्मीद कर रहे हैं। WhatsApp अपडेट को फॉलो करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, बूमरैंग फीचर जल्द ही वीडियो टाइप पैनल के जरिए WhatsApp में आने वाला है। ये फीचर यूजर्स को बूमरैंग वीडियो बनाने और अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भेजने में या फिर स्टेटस में लगाने में मदद करेगा।
वहीं मेमोजी उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत स्टिकर और इमोटिकॉन बनाने की अनुमति देता है। WhatsApp ने पहले ही iOS उपयोगकर्ताओं के लिए लेटेस्ट बीटा संस्करण 2.19.90.23 के साथ मेमोजी स्टिकर फीचर पेश किया है। ये जल्द की आंड्रोइड यूजर्स के लिए लॉंच किया जाएगा।