WhatsApp Will Stop Working on These Phones: अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं और आपका फोन पुराना हो गया है तो अलर्ट हो जाएं। एक बार फिर Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ पुराने डिवाइसेज से सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। जी हां, अगर आप पुराने iPhone को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जल्द नए मॉडल पर अपग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है और इसके मुताबिक, आईफोन यूजर्स iOS 12.5.7 पर चलने वाले हैंडसेट में व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, मई 2025 की शुरुआत से कुछ आईफोन मॉडल्स में व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा। इन डिवाइसेज में iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus शामिल हैं। बता दें कि ये सभी हैंडसेट 12.5.7 पर चलते हैं। अगर इन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता है तो यूजर्स व्हाट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Jio Prepaid Recharge Plans 2025: जियो का कौन सा प्लान सबसे बेस्ट? देखें प्रीपेड प्लान की फुल लिस्ट, जान लें कीमत समेत हर डिटेल

इन iPhones में नहीं मिलेगा व्हाट्सऐप सपोर्ट

नई पॉलिसी के तहत, व्हाट्सऐप iOS 15.1 वर्जन पर चलने वाले iPhones को सपोर्ट नहीं करेगा। इसका मतलब है कि जिन डिवाइसेज को आने वाले समय में व्हाट्सऐप अपडेट नहीं मिलेगा, उन iPhones में व्हाट्सऐप भी नहीं चलेगा।

गौर करने वाली बात है कि फिलहाल iOS 12 और इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले फोन्स में व्हाट्सऐप सपोर्ट करता है।

iPhone 16 पर इस देश में लगा है बैन, अब सेल के लिए रख दी ऐप्पल के सामने 1 अरब डॉलर के निवेश की शर्त

व्हाट्सऐप ने यूजर्स को 5 महीने का समय दिया है ताकि 5 मई 2025 को सपोर्ट बंद होने से पहले वे जरूरी फैसला कर सकें। व्हाट्सऐप द्वारा इस पॉलिसी को अपडेट किए जाने का मकसद होता है कि जो यूजर्स पुराने डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं,अगर वे व्हाट्सऐप सपोर्ट चाहते हैं तो अपने फोन्स को अपग्रेड कर लें।

अगर आप भी अभी पुराने iOS वर्जन वाले आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमारी सलाह है कि लेटेस्ट उपलब्ध सॉफ्टवेयर पैच इंस्टॉल कर लें। अगर आपकी डिवाइस को कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं मलने वाला है तो नया आईफोन या ऐंड्रॉयड फोन खरीद लें जो व्हाट्सऐप सपोर्ट करे।