दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग एप्प वाट्सएप्प के यूजर्स के लिए बुरी खबर है। 31 दिसंबर के बाद कुछ प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप्प नहीं चलेगा। इसकी जानकारी कंपनी द्वारा ही दी गई है। बताया गया है कि नोकिया का एस40 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे लोग 1 जनवरी 2019 से वाट्सएप्प नहीं चला पाएंगे। कहा गया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर वाट्सएप्प नए फीचर डेवलप नहीं करेगा।
साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर चल रहे वाट्सएप्प के कुछ फीचर कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं। इसके साथ कई और भी स्मार्टफोन पर मैसेजिंग एप्प नहीं चलेगा। नोकिया के एस40 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम साथ ही iOS 7 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे आईफोन पर 1 फरवरी 2020 के बाद वाट्सएप्प चलना बंद हो जाएगा।
इस बारे में कंपनी का कहना है कि, इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर्स डेवेलप नहीं किए जाएंगे। वॉट्सऐप ने बताया कि, कंपनी जब आगामी 7 साल पर फोकस करती है, तो उन मोबाइल फोन्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जो सबसे ज्यादा लोग यूज कर रहे होते हैं। इसी के कारण वाट्सएप्प के कई फीचर बताए गए प्लेटफॉर्म पर चलना बंद हो जाएंगे। इससे पहले पिछले साल भी 31 दिसंबर 2017 के बाद ‘ब्लैकबेरी OS’, ‘ब्लैकबेरी 10′, विंडोज फोन 8.0’ और कई पुराने प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप्प ने काम करना बंद कर दिया था।
बता दें कि, पिछले महीने के आखिर में वाट्सएप्प ने एंड्रॉयड पर अपने मल्टी-शेयर फीचर को अपग्रेड कर दिया है। फीचर के अपग्रेड होने के बाद अब यदि आप थर्ड पार्टी ऐप्स से किसी टेक्स्ट को दो या उससे अधिक यूजर के साथ शेयर करते हैं तो वाट्सएप्प अब आपको सबसे पहले उसका प्रीव्यू शो करेगा।