WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स अच्छी क्वालिटी के फोटो सेंड कर सकेंगे। दरअसल, इस फीचर की मांग बीते काफी लंबे समय की जा रही है। हाल ही में जानकारी आई थी कि व्हाट्सएप वीडियो में क्वालिटी बढ़ाने का फीचर ला रहा है।
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि इंस्टैंट मैसेजिंग एप का बीटा वर्जन v2.21.14.16 एंड्रॉयड में तीन इमेज क्वालिटी के विकल्प देखे गए हैं, जो ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डाटा सेवर का ऑप्शन है। यह इमेज क्वालिटी का फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग्स के अंदर मौजूद डाटा मेन्यू में नजर आएगा।
- Auto का ऑप्शन चुनते हैं तो व्हाट्सएप इंटरनेट डाटा स्पीड और एल्गोरिद्म के आधार पर देखेगा कि फोटो किस क्वालिटी में भेजनी है।
- Best quality का ऑप्शन चुनते हैं तो फोटो उसी बेस्ट क्वालिटी में जाएगी, जैसे वह पहले से मौजूद है।
- Data saver का ऑप्शन चुनने के बाद यूजर्स की फोटो की क्वालिटी गिर जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा डाटा को सेव किया जा सके।
हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और सभी चरण पूरे होने के बाद इसे बीटा वर्जन से स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इस फीचर की लॉन्चिंग की तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है।
बताते चलें कि अभी तक व्हाट्सएप पर कोई भी फोटो सेंड करते हैं तो वह सेंड करने के दौरान कंप्रेस हो जाती है और उसकी क्वालिटी घट जाती है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी की फोटो भी खराब क्वालिटी में तब्दील हो जाती है, जिसे हम आगे इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
बताते चलें कि इससे पहले भी जानकारी सामने आई थी व्हाट्सएप वीडियो की क्वालिटी को लेकर भी एक ऐसा ही परीक्षण कर रहा है, जो WABetaInfo को बीटा वर्जन में नजर आया था।