WhatsApp Video Call Limit: कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के कारण इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग अपने घर में ही रह रहे हैं। ऐसे में काम के लिए हो या फिर एक-दूसरे से हर वक्त जुड़े रहने के लिए लोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग या कह लीजिए वीडियो कॉलिंग का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन WhatsApp पर एक बार में केवल चार ही लोगों को वीडियो कॉल या वॉयस कॉल में जोड़ा जा सकता है, यूजर्स को सुविधा देने के लिए इस लिमिट को बढ़ाया गया है।

Facebook इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हाल ही में बीटा अपडेट जारी कर इस लिमिट को बढ़ाया है, अब आप सोच रहे होंगे कि इस अपडेट का फिलहाल बीटा वर्जन रोल आउट हुआ है तो स्टेबल अपडेट सभी यूजर को कब तक मिलेगा

इस बात का भी जवाब है, हाल ही में WhatsApp के हेड Will Cathcart ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि अपडेट को अगले सप्ताह सभी एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

WhatsApp Video Call Limit
WhatsApp Video Call Limit: जानें, क्या हुआ बदलाव (फोटो-ट्विटर/Will Cathcart)

WhatsApp Group Video Calling: ऐसे करें कॉलिंग

1) ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में दिख रहे कॉलिंग आइकन पर क्लिक करें।
2) इसके बाद उन कॉन्टैक्ट को जोड़े जिन लोगों से आप ग्रुप कॉल करना चाहते हैं।
3) आप वॉयस कॉल करना चाहते हैं या फिर वीडियो कॉल, अपने सुविधा अनुसार उस विकल्प पर क्लिक करें।

WhatsApp Android और iPhone के बीटा यूजर्स अब ग्रुप वीडिया या फिर वॉयस कॉल में एक साथ 8 लोगों को जोड़ा सकता है। याद करा दें कि इस फीचर के रोल आउट होने से पहले यह लिमिट केवल 4 मेंबर्स के कनेक्ट के लिए ही उपलब्ध थी।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अब WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग में लोगों के एड करने की लिमिट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा के वर्जन 2.20.133 और आईओएस के वर्जन 2.20.50.25 पर लाइव है।

 WhatsApp Video Call Limit
WhatsApp Video Call Limit: जानें, क्या हुआ बदलाव (फोटो-WABetaInfo)रिपोर्ट में दिए स्क्रीनशॉट को देखने से यह साफ पता चलता है कि यूजर इस फीचर का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब वह ऊपर बताए गए बीटा के लेटेस्ट वर्जन चला रहें होंगे। आपको मिलाकर जो भी बाकी 7 यूजर एक-साथ वीडियो कॉलिंग का आनंद लेना चाहते हैं सभी यूजर्स के फोन में लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।

जो भी यूजर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होगा वह कॉल में कनेक्ट नहीं हो पाएगा। WhatsApp का यह फीचर अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स जैसे कि Google Duo और Zoom आदि को कड़ी टक्कर देगा।

COVID-19 India Tracker State-wise Status: आपके राज्य में हैं Corona के कितने मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

Facebook के करोड़ यूजर्स का डेटा हैक, जानें हैकरों ने कितने रुपये में की डील