WhatsApp’s Latest Feature Update: व्हाट्सऐप में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। अब Meta के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने WhatsApp में आने वाले एक नए फीचर का ऐलान किया है। व्हाट्सऐप यूजर्स (whatsApp Users) बिना नाम के ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे। लेटेस्ट फेसबुक (Facebook) पोस्ट में Mark Zuckerberg ने कहा कि यह फीचर उस वक्त काम आएगा जब आप जल्दी में हों और ग्रुप का नाम बनाने के लिए भी समय ना हो।

इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर पर बिना नाम वाले ऐसे ग्रुप जिनमें 6 मेंबर्स तक हों, उनका नाम ग्रुप में मौजूद यूजर्स के हिसाब से डायनमिकली होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी ग्रुप में दो यूजर्स जिनका नाम Matt और Lupin है तो व्हाट्सऐप ऑटोमैटिकली इस ग्रुप को ‘Matt and Lupin’ नाम दे देगा।

यूजर प्राइवेसी होगी प्रोटेक्ट

व्हाट्सऐप ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर के आने से यूजर प्राइवेसी प्रोटेक्ट होगी। अभी तक ग्रुप में दिखने वाले नाम हर यूजर के लिए अलग दिखते हैं, यानी जिस नाम से यूजर ने अपने फोन में किसी कॉन्टैक्ट को सेव किया है वही ग्रुप में भी दिखता है। यानी अब अगर आपको किसी एक ऐसे ग्रुप में एड किया जाता है जिसके यूजर्स के पास आपका कॉन्टैक्ट नहीं है तो वे अब ग्रुप में सिर्फ आपका नंबर ही देख सकेंगे।

मेटा के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप का कहना है कि (unnamed groups) फीचर को आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछले कुछ सप्ताह के दौरान व्हाट्सऐप डिवेलपर्स ने ऐप में कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें HD क्वॉलिटी में फोटो भेजने वाला फीचर सबसे लेटेस्ट है। इसके अलावा यूजर्स अब भेजी गई मीडिया फाइल्स के कैप्शन को भी एडिट कर सकते हैं। हाल ही में WhatsApp में एक AI-पावर्ड स्टिकर जेनरेशन टूल भी लॉन्च किया गया है।

बात करें एचडी क्वॉलिटी में व्हाट्सऐप पर फोटो भेजने की तो यूजर्स अब किसी चैट में जाकर व्हाट्सऐप के इनबिल्ट कैमरे से फोटो क्लिक करके एचडी क्वॉलिटी सिलेक्ट कर सकते हैं। यानी अब व्हाट्सऐप पर फोटो ब्लर नहीं होगी और यूजर्स अपने परिवार व दोस्तों के साथ हाई-क्वॉलिटी फोटो शेयर कर सकेंगे। पूरी खबर इस लिंक पर पढ़ें: