whatsapp news in hindi: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के ऊपर हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है, जब से हमारे देश में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। दफ्तर, दोस्तों, या फिर अन्य लोगों से संपर्क साधना हो तो व्हाट्सएप उसमें अहम भूमिका अदा कर रहा है।

एंड्रॉयड पुलिस वेबसाइट के मुताबिक, गूगल दुनियाभर में व्हाटासएप की लोकप्रियता को पछाड़ने के लिए लगातार आरसीएस (rich communication services) क्षमताओं में इजाफा करने में लगी है। इसी बीच गूगल व्हाट्सएप की कमियों का भी फायदा उठाना चाहता है, जैसे कि व्हाट्सएप में हम हाई रेजोल्यूशन की वीडियो और फोटो को बिना कंप्रेस करे नहीं भेज सकते हैं। लेकिन अब वक्त बदलने वाला है।

व्हाट्सएप में जल्द ही क्वालिटी ऑप्शन आने वाला है। व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp beta 2.21.14.6 पर संकेत मिले हैं कि वीडियो भेजने से पहले यूजर्स उसकी क्वालिटी को सिलेक्ट कर सकेंगे। इसमें यूजर्स अपना डाटा पैक और जरूरत के मुताबिक, सेटिंग्स में बदलाव भी कर सकेगा।

वर्तमान में “Storage and data” के मैन्यू में यूजर्स को वीडियो प्रीफ्रेंसेस को कस्टमाइज करने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन लेटेस्ट बीटा वर्जन के मुताबिक, भविष्य में तीन ऑप्शन मिलेंगे, जो वीडियो अपलोड करने के दौरान कंप्रेशन को कम करने में मदद करेगा, ये ऑप्शन Auto, Best quality और Data saver के ऑप्शन हैं।

Auto ऑप्शन के तहत यह फीचर ऑटोमैटिक काम करेगा, अगर इंटरनेट स्पीड स्लो होगी तो वीडियो खुद ब खुद कंप्रेस हो सकेगी।

Best quality ऑप्शन के तहत आपका वीडियो कंप्रेस नहीं होगा और उसकी क्वालिटी खराब नहीं होगी। साथ ही यूजर्स को वीडियो भेजने के लिए किसी दूसरे ऐप को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Data saver ऑप्शन की मदद से जब भी यूजर्स वीडियो भेजेगा तो उसमें डाटा सेव करना प्राथमिकता रहेगी और यूजर्स का डाटा पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा। इसमें वीडियो कंप्रेस भी होगा।

WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने को लेकर काम कर रहा है। साथ ही वह लगातार नए-नए फीचर भी जोड़ रहा है। एक अन्य अपडेट के मुताबिक, व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही फोटो disappearing फीचर मिलेगा।