WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हाल ही चर्चा में बना हुआ है, उसके बाद इसका एक काफी बड़ा यूजरबेस है। आज हम आपको व्हाट्सएप के कुछ उपयोगी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अधिकतर यूजर्स के काम आ सकते हैं। इसमें व्हाट्सएप चैट को छिपाना (हाइड) करना तक शामिल है।
WhatsApp हाल ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी 2021 को लेकर चर्चा में था, जिसको स्वीकार करने की अंतिम तिथि बीते शनिवार की रखी थी। हालांकि पॉलिसी न स्वीकार करने वालों के प्रति व्हाट्सएप ने थोड़ी ढिलाई भी बरती है। इस दौरान व्हाट्सएप के अन्य प्रतिद्वंदी ऐप के यूजरबेस में इजाफा नजर आया है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं व्हाट्सएप के कुछ खास फीचर्स। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर ऐसे सेव करें जरूरी मैसेज व डॉक्यूमेंट, खोजना होगा आसान)
1. WhatsApp चैट को कैसे छिपाएं (How can I hide WhatsApp chat)
व्हाट्सएप यूजर्स एक सिंपल से तरीके से अपनी चैट को हाइड कर सकते हैं। बिना पासवर्ड और पैटर्न लॉक के आप चैट को अर्काइव करके व्हाट्सएप चैट टाइम लाइन से चैट को हटा सकते हैं। ऐसे में अगर कोई दूसरा यूजर्स आपके व्हाट्सएप को ओपेन करेगा तो उसे पर्सनल चैट नजर नहीं आएगी। जिस चैट को अर्काइव करना चाहते हैं, उस पर कुछ देर क्लिक करके रखें। इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट के विकल्प के पास अर्काइव करने का ऑप्शन आ जाएगा, उस पर क्लिक कर दें। लेकिन इस टिप्स की एक यह खामी है कि नया मैसेज आने पर यह चैट सामने आ जाएगी।
2. WhatsApp की चैट पर लगाएं पर्दा
व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहे हैं और पड़ोस में बैठा व्यक्ति आपके मैसेज पढ़ रहा है, तो उससे छिपाने के लिए व्हाट्सएप चैट की स्क्रीन पर एक वर्चुअल पर्दा लगा सकते हैं, जिससे पास बैठे व्यक्ति को मैसेज पढ़ने में नहीं आएंगे। इसके लिए आप गूगल प्लेस्टोर से MaskChat – Hides Whatsapp Chat ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें। https://www.jansatta.com/technology-news/whatsapp-private-chat-hide-from-others-in-train-bus-metro-and-office/1614288/
3. WhatsApp पर कैसे देखें किसने किया है ब्लॉक
व्हाट्सएप पर अक्सर यूजर्स एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं लेकिन अगर आपको किसी ने ब्लॉक दिया है, तो आप खास टिप्स फॉलो करके उन्हें पहचान सकते हैं।
1- इसमें आपको सामने वाले प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिखेगी।
2- आपके द्वारा भेजे गए सभी मैसेज पर सिंगल टिक (मैसेज सेंड) नजर आएगा, लेकिन डबल टिक (मैसेज डिलिवर) नहीं दिखेगा।
3- एक ग्रुप तैयार करें और सबसे पहले उस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट को शामिल करें, जिसको आप चेक करना चाहते हैं। अगर उसे ग्रुप में शामिल नहीं कर पाते हैं तो उसका मतलब है कि उसने आपको ब्लॉक किया है।
4. व्हाट्सएप नहीं भर पाएगा फोन स्टोरेज
व्हाट्सएप पर एक दिन में ढेरों पिक्चर, वीडियो आते हैं, जो स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज में जगह बना लेते हैं। इंटरनल स्टोरेज फुल होने के कारण स्मार्टफोन की स्पीड भी स्लो हो सकती है। इससे बचने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाएं, जिसके बाद डाटा यूसेज पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटो मीडिया डाउनलोड को बंद कर सकते हैं।