whatsapp tips and tricks: WhatsApp की लोकप्रियता भारत में किसी से छिपी नहीं है और यहां युवा से लेकर हर एक आयु वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें व्हाट्सएप के अधिकतर फीचर का पता नहीं है और वह गूगल प्लेस्टोर से एक ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं।
आज हम आपको व्हाट्सएप की कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बदलाव करके वे अपने व्हाट्सएप में नया फीचर ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे फीचर भी हैं, जिनके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर पर कोई ऐप भी नहीं मिलेगा। आइये जानते हैं ऐसे ही फीचर्स के बारे में।
whatsapp tips and tricks:व्हाट्सएप से ही क्लियर कर सकते हैं स्टोरेज
स्मार्टफोन को हैंग होने से रोकने के लिए हम ढेरों प्रकार की तरकीब और कुछ एक ऐप्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। स्मार्टफोन हैंग होने की मुख्य वजहों में से एक वजह इंटरनल स्टोरेज का फुल होना है। लेकिन आप चाहें तो व्हाट्सएप के सेटिंग्स में जाकर खुद फोन की स्टोरेज को खाली करने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स के विकल्प में जाना होगा। उसके बाद आपको स्टोरेज एंड डाटा के विकल्प में जाना होगा, वहां मैनेज स्टोरेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां से आप देख सकते हैं कि व्हाट्सएप फोन में कितनी स्टोरेज को कवर कर रहा है। यहां से इन फाइलों को डिलीट भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं मीडिया फाइल्स पर कुछ रेस्ट्रिक्शन भी लगा सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप की स्टोरेज एंड डाटा के विकल्प में नीचे की तरफ कुछ विकल्प दिए गए हैं, जो ऑटो मीडिया डाउनलोड को रोकने में मदद कर सकते हैं। इसमें ‘When using mobile dat’, ‘When connected on Wifi’ और ‘When Roaming’ जैसे विकल्प दिए गए हैं।
whatsapp tips and tricks: how to hide whatsapp status from someone
व्हाट्सएप में स्टेटस कुछ लोगों से छिपाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा, उसके बाद वहां अकाउंट में जाएं और वहां प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें और अनजान लोगों से स्टेटस छिपाना चाहते हैं तो माय कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें। इसके अलावा आप कॉन्टैक्ट में कुछ लोगों से स्टेटस छिपाना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प को अपनाएं। इसके अलावा अगर आप स्टेट्स सिर्फ कुछ लोगों को ही दिखाना चाहते हैं तो तीसरे नंबर के विकल्प को चुनें।