WhatsApp Update 2025: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta के मालिकाना हक वाला व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लगातार सिक्यॉरिटी फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब व्हाट्सऐप में एक नया फीचर आ गया है जिससे यूजर्स किसी ग्रुप चैट में खुद को पर्सनलाइज्ड लेबल्स के साथ टैग कर सकते हैं। इस नए फीचर का मकसद बिल्कुल साफ है- बहुत सारे मैसेज (mixed conversations) के बीच यह स्पष्टता लाना, ताकि लोग खुद तय कर सकें कि वे कैसे दिखें।

हालांकि, अभी यह फीचर ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम्युनिटीज, वर्क टीम और बड़े फ्रैंड ग्रुप के लिए यह बड़ा अपडेट हो सकता है।

Vivo X300 Series, OnePlus 15R से अगले महीने उठेगा पर्दा, जानें क्या-क्या होगा इनमें खास

नया Tags फीचर क्या है?

कस्टमाइज़ेबल और छोटा: हर टैग अधिकतम 30 कैरेक्टर का हो सकता है लेकिन कुछ नियम भी हैं- जैसे इसमें स्पेशल सिंबल, लिंक या वेरिफिकेशन चेकमार्क शामिल नहीं किए जा सकते।

खुद सेट करने वाला फीचर: एडमिन द्वारा दिए जाने वाले टाइटल के उलट, ये टैग पूरी तरह यूज़र के कंट्रोल में होते हैं। कोई और आपके लिए टैग सेट नहीं करता।

बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं, इन चार टॉप-स्मार्टफोन्स में है 7000mAh की जम्बो बैटरी

ग्रुप-स्पेसिफिक: आप जो टैग एक ग्रुप में सेट करते हैं, वह सिर्फ उसी ग्रुप के लिए लागू होता है। यानी अगर आप वर्क चैट में “Project Manager” हैं तो दोस्तों के ग्रुप में आप “Foodie” ही रहेंगे।

सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध: फोन बदलने या ऐप दोबारा इंस्टॉल करने पर भी आपका टैग बना रहता है, जब तक आप वही WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं।

अपना टैग कैसे सेट और एडिट करें?

-किसी ग्रुप में खुद को लेबल देने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

-सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप ग्रुप में जाएं

-इसके बाद “Group Info” स्क्रीन पर जाएं

-अब मेंबर लिस्ट में अपना नाम सर्च करें

-अपने नाम पर टैप करें और फिर “Add tag” या “Edit tag” का विकल्प चुनें

-इसके बाद अपने लेबल (जैसे डिजाइनर, कोच या मॉडरेटर) एंटर करें और Save पर टैप करें

-सेव होने के बाद आपके नाम के आगे उस ग्रुप में मौजूद हर शख्स को यह लेबल यानी टैग दिखने लगेगा

क्यों जरूरी है लेबल?

बता दें कि आजकल बहुत सारे लोग कई अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं। यह नया अपडेट ऐसे लोगों के लिए एकमद पर्फेक्ट है। इसकी मदद से ग्रुप मेंबर एडमिन को कॉल या मैसेज किए बिना आसानी से यह समझ सकते हैं कि ग्रुप में कौन सा मेंबर क्या है।

बता दें कि व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए टैग फीचर ऑप्शनल रखा है। मेंबर इसे खुद कंट्रोल कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि अभी यह फीचर बीटा फेज में है, इसलिए सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे कुछ समय लग सकता है। व्हाट्सऐप आमतौर पर सभी बड़े अपडेट्स को धीरे-धीरे रोलआउट करता है। अगर टेस्टिंग ठीक रहती है तो आने वाले समय में सभी ऐंड्रॉयड व iOS यूजर्स को रोल-बेस्ड टैग का यह नया फीचर मिल सकता है।