WhatsApp Upcoming Features 2020: देशभर में इस वक्त Coronavirus in India के चलते लॉकडाउन 2.0 लागू है। एक-दूसरे से जुड़े या कह लीजिए कनेक्टेड रहने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है व्हाट्सऐप। ऐसे में अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने और नए-नए फीचर्स देने के लिए कंपनी काम करती रहती है। WhatsApp में जल्द कुछ नए फीचर्स जुड़ सकते हैं, जी हां, कंपनी कुछ नए फीचर्स (WhatsApp new features) पर काम कर रही है जिनके जल्द ऐप में जुड़ने की उम्मीद है।

कुछ समय पहले WhatsApp Dark Mode फीचर को उपलब्ध कराया गया था, इसके अलावा कंपनी ने ऐप पर अफवाहों या गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए फ्रिक्वेंटली फारवर्ड मैसेज से जुड़े नियमों में भी सख्ती की है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि ऐसे कौन-कौन से व्हाट्सऐप फीचर्स हैं जिन्हें यूजर्स के लिए दिया जा सकता है।

WhatsApp Group calls limit

देशभर में COVID-19 lockdown के कारण सभी लोग घरों में रह रहे हैं, ऐसे में यूजर्स एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सऐप ने हाल ही में अभी बीटा यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल लिमिट को 8 यूजर्स के लिए बढ़ा दिया, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द इस फीचर का स्टेबल अपडेट भी जारी किया जाएगा।

अभी व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में केवल चार ही लोगों एक-साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, जिस वजह से यूजर दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। लेकिन कंपनी इस लिमिट को बढ़ाने का विचार कर रही है।

WABetaInfo की हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में व्हाट्सऐप ग्रुप ऑडियो या वीडियो कॉल में 4 से ज्यादा लोगों को जोड़ा सके, इसके लिए तैयारी कर रही है।

Multiple device support

अभी व्हाट्सऐप यूजर अपने अकाउंट को एक समय में एक ही सिंगल डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप दूसरे डिवाइस में लॉग-इन करते हैं पहले डिवाइस से खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाते हैं।

WABetaInfo ने कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि व्हाट्सऐप मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो एक से ज्यादा फोन रखते हैं या फिर एक से अधिक डिवाइस में अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को चलाना चाहते हैं।

Search Image

व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाता रहता है। अब कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से यूजर ऐप पर भेजी जा रही तस्वीर की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई कर सकेंगे। इस फीचर के ऐनेबल होने के बाद यूजर को तस्वीरों के दाहिनी तरफ सर्च आइकन नज़र आएगा। इसका मतलब यूजर सीधा चैट से रिवर्स गूगल इमेज सर्च पर पहुंच जाएंगे।

WhatsApp Web without a phone

व्हाट्सऐप वेब की मदद से आप डेस्कटॉप पर अपने मैसेज और चैट्स को एक्सेस कर पाते हैं। हालांकि, यह एक्सेस आपको तभी मिलता है जब आपको फोन चल रहा हो और आपका हैंडसेट इंटरनेट से कनेक्टेड हो। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूनिवर्सल विंडोज़ प्लेटफॉर्म (UWP) को बनाने का काम कर रही है, ताकी फोन बंद होने पर भी यह काम कर सके।

Disappearing messages

व्हाट्सऐप पर अभी किसी कॉन्टैक्ट को भेजे गए मैसेज को एक तय समय सीमा के भीतर डिलीट करने का ऑप्शन उपलब्ध है। लेकिन अब कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज पर काम कर रही है, व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट की तरह भेजे हुए मैसेज भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इस फीचर के ऐनेबल होने के बाद यूजर टाइम फ्रेम सेट कर सकते हैं कि भेजा हुआ मैसेज किस वक्त खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए।

In-app browsing

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर कुछ समय पहले इन-ऐप ब्राउजिंग फीचर को स्पॉट किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर ऐप में ही वेब पेज़ को ओपन कर सकेंगे। WABetaInfo के अनुसार, इन-ऐप ब्राउजर को अनसेफ पेज को डिटेक्ट करने के मकसद से तैयार किया गया है और इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है।

Aarogya Setu App में आप हैं ‘हाई रिस्क’ कैटेगरी में? नहीं मिलेगा यात्रा के लिए पास! 

COVID-19 India Tracker Live: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी आपको मिलेगी यहां