WhatsApp Upcoming Features 2020: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Animated Stickers, QR codes, Dark mode for web एंड डेस्कटॉप आदि फीचर्स को जारी किया है। आज हम आपको व्हाट्सएप के टॉप 5 अपकमिंग फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे
Multi-device support
WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप का ये आगामी फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज़ में है लेकिन उम्मीद है की इस फीचर को आगमी बीटा रिलीज़ के साथ जारी किया जा सकता है।
इस फीचर की सहायता से यूजर अपने सिंगल व्हाट्सएप अकाउंट को एक-साथ कई डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे। ऐसा कहा जा रहा है की रिलीज़ के वक्त इस फीचर का नाम Linked Devices हो सकता है।
इस फीचर के साथ कंपनी चैट हिस्ट्री सिंक फीचर (chat history sync feature) को भी जारी करेगी जिसकी मदद से आपकी सभी चैट्स एक डिवाइस से दूसरे में कॉपी हो सके। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद मैसेज आपके सभी फैमिली डिवाइस पर डिलीवर होगा।
Upcoming WhatsApp Features: Disappearing messages
Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp और Instagram में पहले ही Snapchat की तरह डिसअपीयरिंग स्टोरी फीचर को जोड़ा गया था और अब व्हाट्सएप में कंपनी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर देने की तैयारी में है।
इस आगामी फीचर की मदद से यूजर के मैसेज देखने के बाद मैसेज डिसअपीयर हो जाएगा। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप में यूजर टाइम लिमिट तय कर सकते हैं जिसके बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिसअपीयर हो जाएगा।
WhatsApp Features: In-app web browser
कंपनी एप के भीतर ही इन-ऐप वेब ब्राउज़र को जोड़ने की तैयारी में है, ताकी यूजर किसी भी लिंक पर क्लिक करें तो लिंक ऐप में ही ओपन हो जाए, यूजर को ऐप छोड़ने की जरूरत ना हो।
WABetaInfo के अनुसार, ये फीचर फिलहाल अल्फा स्टेज में है और इस फीचर को डिवाइस के लिए उपलब्ध कराने में समय लग सकता है। इस फीचर की मदद से आर्टिकल लोड होने का जो समय है वो थोड़ा कम होगा।
Storage control
अभी व्हाट्सएप में आपको जो कुछ भी रिसीव होता है वो आपके डिवाइस में एक फोल्डर में स्टोर होता जाता है और यदि कुछ डिलीट करना हो तो आपको हर मैसेज को एक-एक कर सिलेक्ट करना पड़ता है।
एक-साथ कई मैसेज डिलीट करने हो तो या तो एक-एक कर सिलेक्ट करना पड़ता है या फिर पूरे फोल्डर को एक ही बार में डिलीट करने का विकल्प बचता है।
WABetaInfo के अनुसा, WhatsApp यूजर्स को स्टोरेज ऑप्शन में ज्यादा कंट्रोल देने की तैयारी में है।
Upcoming WhatsApp Features: Search on web
व्हाट्एसप सर्च ऑन वेब फीचर चुनिंदा देशों में उपलब्ध है और आने वाले समय में ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी दिया जा सकता है। व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म पर गलत जानाकारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाता रहता है।
अब कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से यूजर ऐप में रिसीव होने वाले forwarded messages के आगे दिए मैगनिफाइंग ग्लास आइकन की मदद से वेब पर मैसेज की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई कर सकेंगे।
1GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग भी, Airtel के इन यूजर्स को होगा फायदा, जानें ऑफर