व्हाट्सऐप पर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है? अगर कोई आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर देता है तो आप उसे मैसेज नहीं भेज पाएंगे। हालांकि एक ट्रिक के इस्तेमाल से आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ध्यान में रखना होगा कि ऐसा करने पर आप चैट का बैकअप नहीं रख पाएंगे। अगर आपको बैकअप रखना है तब यह ट्रिक काम नहीं करेगी। इसके इस्तेमाल से पहले आपको पता लगाना होगा कि क्या आप सच में ब्लॉक किए गए हैं या नहीं।
इस तरह पता लगेगा ब्लॉक किया है या नहीं-
– इसके लिए उस कॉन्टेक्ट की प्रोफाइल, लास्ट सीन और स्टेटस चेक करें। अगर आपको इनमें से कुछ भी नहीं दिख रहा तो आपको ब्लॉक किया गया है।
– दूसरा तरीका है कि आप कोई मैसेज भेजकर देखें। अगर यह सेंड नहीं होता तो आप श्योर हो जाएंगे कि कॉन्टेक्ट ने आपको ब्लॉक किया है।
इस तरह करें अनब्लॉक-
– व्हाट्सऐप ओपन करके उसकी सेटिंग में जाएं।
– Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
– delete अकाउंट ऑप्शन चुनें।
– जरूरी जानकारी डालें और अकाउंट को परमानेंट तौर पर डिलीट कर दें।
– अब फोन से व्हास्टऐप को अनइंस्टाल कर दें।
– फोन को रिस्टार्ट करें।
– अब फोन में फिर से व्हाट्सऐप ऐप्लीकेशन को डालें और अकाउंट क्रिएट करें।
– हो गया! अब आप फिर से अपने दोस्त को मैसेज कर सकते हैं।