Meta के मालिकाना हक वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। लेकिन अब 24 अक्टूबर से चुनिंदा आईफोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। WABetaInfo के मुताबिक, ऐप्पल कुछ यूजर्स को अलर्ट भेज रहा है कि उनके लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद होने वाला है। iOS 10 और iOS 11 सॉफ्टवेयर पर चलने वाले आईफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा।
खबर है कि व्हाट्सऐप ने iOS 10 या iOS 11 वर्जन वाले आईफोन यूजर्स को अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इन आईफोन पर व्हाट्सऐप चला रहे यूजर्स को ऐप की तरफ से भी मैसेज मिलने लगा है कि जल्द ही उनके स्मार्टफोन में ऐप उपलब्ध नहीं होगा।
iOS 10 और iOS 11 सॉफ्टवेयर वर्जन अभी बहुत ज्यादा आईफोन में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। और इससे केवल iPhone 5 और iPhone 5C यूजर्स पर असर पड़ेगा। अगर आपका फोन पभी पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहा है तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। अपडेट करने के लिए Settings menu > About > Software update में जाएं और देखें कि आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चल रहा है कि नहीं।
बता दें कि जुलाई के आखिर में व्हाट्सऐप ने देशभर में करीब 24 लाख अकाउंट बैन किए हैं। व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक मंथली रिपोर्ट जारी की जिसमें अकाउंट बैन के लिए मिली रिक्वेस्ट की संख्या दिखाई गई है।
व्हाट्सऐप की इस मंथली रिपोर्ट को Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 के तहत पब्लिश किया गया है। 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 23,87,000 अकाउंट बैन किए गए। इनमें से 1,416,000 अकाउंट को प्रोऐक्टिवली बैन किए गए हैं, यानी यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने से पहले ही इन्हें बैन किया गया है।