WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और कई बार पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही डिवाइसेज में ये सपोर्ट नहीं करते। व्हाट्सऐप ने पिछले कुछ सालों में लगातार Android और iOS के पुराने वर्जन से अपना सपोर्ट खत्म किया है। अब खबर है कि व्हाट्सऐप आने वाले कुछ महीनों में iOS 10, iOS 11, iPhone 5 और iPhone 5C में काम करना बंद कर देगा।
नए फीचर्स के पुराने ओएस और डिवाइसेज में सपोर्ट ना करने के चलते कंपनी इनमें सपोर्ट बंद कर देती है। यानी आने वाले कुछ समय में iPhone 5 और iPhone 5C में यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ऐसे यूजर्स जिनके पास iOS 10 और iOS 11 ओएस पर चलने वाले डिवाइसेज हैं, वो भी व्हाट्सऐप को एक्सपीरियंस नहीं कर सकेंगे।
wabetainfo पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि 24 अक्टूबर, 2022 से iOS 10 और iOS 11 पर चलने वाली डिवाइसेज में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इसके अलावा आधिकारिक WhatsApp Help Center पर कंपनी ने बताया है कि iOS 12 और बाद के वर्जन पर सपोर्ट मिलेगा और इन्हें ही इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया है।
अगर आपका आईफोन iOS 10 पर चल रहा है और अगर आप अपने iPhone 5S, 6 या 6S पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो iOS 12 पर अपग्रेड कर लें। हो सकता है कि अगर आप पुराने iOS वर्जन का ही इस्तेमाल करें तो व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स काम ना करें। iOS अपडेट में सिक्योरिटी फिक्स हमेशा होते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप अपने ओएस को अपग्रेड कर लें।
इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि व्हाट्सऐप यूजर्स अब चुपचाप ग्रुप को छोड़ सकेंगे। कंपनी कई दूसरे फीचर्स जैसे टेक्स्ट मेसेज स्टेस के लिए rich link प्रिव्यूज, स्टेटस अपडेट्स के लिए क्विक रिएक्शन, कंपैनियन मोड और सर्च फिल्टर पर भी काम कर रही है।