WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक-दूसरे से जुड़े रहने का पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। कई बार स्थिति ऐसी होती है कि किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना होता है जिनका नंबर हम फोन में सेव नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में सवाल यह आता है कि बिना नंबर को सेव किए आखिर WhatsApp Message कैसे किया जाए? हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के आसानी से व्हाट्सऐप पर मैसेज को बिना नंबर सेव किए भेज सकेंगे।
Tips and Tricks: वेब्र ब्राउजर का करें इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन पर वेब ब्राउजर खोलें और फिर https://wa.me/***** डालें। जहां ****** है वहां कंट्री कोड के साथ वो मोबाइल नंबर डालें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। जैसे ही आप नंबर डालकर सर्च करेंगे आपके सामने वेब पेज़ खुलेगा और मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलेगा।
Tips and Tricks: ग्रुप के जरिए
1) उस व्हाट्सऐप ग्रुप को खोलें जिसमें आप और वह व्यक्ति हो जिन्हें मैसेज भेजना चाहते हैं।
2) ग्रुप के नाम पर टैप करें जैसे ही आप ऐसे करेंगे आपके सामने ग्रुप इनफॉर्मेशन पेज खुलेगा।
3) नीचे की तरफ शो मोर विकल्प पर क्लिक करें।
4) आपको ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
5) अब आप उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं, ऐसा करने पर आपको मैसेज भेजने का ऑप्शन मिलेगा।
6) मैसेज ऑप्शन पर टैप करने के बाद चैट स्क्रीन खुल जाएगी जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- 55 inch Smart Tv: 40 हजार से कम में खरीदें 55 इंच वाले ये टीवी मॉडल्स, मिल रही 18% तक की छूट
ये भी पढ़ें- Reliance Jio के इन प्लान्स के साथ मिलता है यूजर्स को बोनस डेटा, देखें पूरी लिस्ट