WhatsApp Tips and Tricks: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला पॉपुलर ऐप है। कई बार हमें कोई WhatsApp Status पसंद आता है और हम सोचते हैं की काश बिना स्क्रीन शॉट लिए ही स्टेटस सेव हो जाता तो कितना अच्छा होता है तो आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
स्टेटस पसंद आए तो WhatsApp App में तो स्टेट्स को सेव करने का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है, इस कारण कई यूज़र्स को स्क्रीनशॉट का सहारा लेना पड़ता है। स्क्रीनशॉट लेने के बाद परेशानी ये होती है की यूज़रनेम और नोटिफिकेशन बार को क्रॉप करना होता है।
आपको इस परेशानी से निजात मिल सकता है, जी हां इसके लिए हम कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिना स्क्रीनशॉट लिए भी स्टेटस सेव कर पाएंगे और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
बिना थर्ड पार्टी ऐप के ऐसे करें डाउनलोड
आप में से ज्यादातर WhatsApp यूज़र्स इस बात से वाकीफ नहीं होंगे की जो भी व्हाट्सऐप स्टेटस आप देखते हैं वह खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाता है। इसका मतलब आपको स्टेटस डाउनलोड के लिए अलग से किसी भी ऐप की जरूरत नहीं है।
Disney Plus Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के बिना भी देख सकेंगे IPL 2020 मैच, जानें कैसे
अब आपके ज़हन में सवाल आएगे तो फिर कैसे ये संभव है और कैसे आप स्टेटस को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1) सबसे पहले तो आपको फोन के File Manager में जाना होगा।
2) इसके बाद फोन की स्टोरेज में सेटिंग्स पर क्लिक करें।
3) यहां आपको शो हिडन फाइल्स का विकल्प मिलेगा, इसे ऑन करें।
4) इसके बाद इंटरनल स्टोरेज में दिए WhatsApp फोल्डर में जाएं।
5) यहां आपको मीडिया विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको यहां .Statuses फोल्डर दिखाई देगा। ये वो फोल्डर है जहां आपको व्हाट्सऐप स्टेटस मिल जाएंगे।