व्‍हाट्ऐप भारत समेत कई देशों मे यूज होने वाला सबसे अधिक मैसेजिंग ऐप है। इस माध्‍यम से लोग जरुरी से जरुरी सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं। साथ ही कई प्राइवेट बातें भी इस माध्‍यम से किया जा रहा है। ऐसे में अपने व्‍हाट्सऐप अकांउंट को सुरक्षित रखना आवश्‍यक है। पिछले दिनों कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें व्‍हाट्सऐप अकाउंट को हैक करने की बात कही गई है। अगर आप भी अपने व्‍हाट्सऐप के अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं और हैकिंग से बचाना चाहते हैं तो ये टिप्‍स अपना सकते हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह बताता है कि केवल आप और आपका संपर्क उन संदेशों को पढ़ सकते हैं जिनका आदान-प्रदान किया जा रहा है और बीच में कोई भी नहीं, यहां तक ​​कि व्हाट्सएप भी नहीं। यूजर्स इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी चैट व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है या नहीं इसकी जांच करने के लिए चैट खोलें, संपर्क जानकारी स्क्रीन खोलने के लिए संपर्क के नाम पर टैप करें, और फिर क्यूआर कोड और 60 अंकों की संख्या देखने के लिए एन्क्रिप्शन टैप करना होगा।

किसी संदिग्‍ध लिंक पर क्लिक न करें
आपके व्‍हाट्सऐप अकाउंट पर भेजे जा रहे किसी भी ऐसे लिंक को ओपेन नहीं करना चाहिए, जो संदिग्‍ध हो। या फिर इसकी सत्‍यता की जांच आपको लिंक पर क्लिक करने से पहले ही जांच लेनी चाहिए। इसके अलावा आप एक बार क्लिक कर इस बारे में जान सकते हैं। हालाकि आपको किसी भी लुभावने बातों पर ध्‍यान देना चाहिए। इसकी सत्‍यता की जांच के लिए आप गूगल पर अलग- अलग रिपोर्ट को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivo का नया T सीरीज का स्‍मार्टफोन 9 फरवरी को हो रहा लॉन्‍च, 20 घंटे तक लगातार चलाने पर भी बैट्री नहीं होगी लो

दो चरण सत्यापन
व्हाट्सएप ने “टू-स्टेप वेरिफिकेशन” फीचर पेश है। यह फीचर आपके व्हाट्सएप अकाउंट में और अधिक सुरक्षा जोड़ता है। टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने के लिए व्हाट्सएप खोलें, सेटिंग्स में जाएं, अकाउंट, टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें और इसे इनेबल करें। व्हाट्सएप आपको अपना सही ईमेल पता दर्ज करने के लिए भी कहता है। इससे इनेबल होने पर कोई भी बिना आपके अनुमति के आपका व्‍हाट्सऐप अकाउंट ओपेन नहीं कर पाएगा।

गोपनीय विकल्‍प का चयन करें
व्हाट्सएप यूजर्स को कई प्राइवेसी विकल्प मुहैया कराता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को यह चुनने के लिए विकल्प प्रदान करता है कि वे किसके साथ अपनी प्रोफाइल फोटो, स्थिति और अन्य विवरण शेयर करना चाहते हैं। आप इसमें केवल संपर्क से ही चैट करना चाहते हैं, इसका विकल्‍प चुन सकते हैं। इसके सेटिंग के बाद आपके स्मार्टफोन में सेव किए गए फोन नंबर ही आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, फोन नंबर और ऑटो-डिलीट स्टेटस को भी देख पाएंगे।

फोन खो जाने पर बंद कर दें अकाउंट
अगर आपका फोन खो जाता है तो व्‍हाट्सऐप अकाउंट को निष्क्रिय कर सकते हैं। क्योंकि किसी दूसरे व्‍यक्ति के हाथ लगने पर वह आपका व्‍हाट्सऐप से जरुरी डाटा ले सकता है। व्हाट्सएप अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं, मेरा अकाउंट डिलीट करें विकल्प, फोन नंबर दर्ज करें और फिर “डिलीट माय अकाउंट” पर क्लिक करें।

WhatsApp वेब से लॉग आउट करें
अगर आप साइवर कैफे या ऑफिस में हैं या फिर किसी दुकान पर अपने व्‍हाट्सऐप अकाउंट को डेस्‍कटॉप पर यूज कर रहे हैं तो वहां से जाते वक्‍त लॉग आउट कर दें। नहीं तो बाद में कोइ दूसरा व्‍यक्ति आपका चैट पढ़ सकता है। साथ ही कई जरुरी जानकारी भी ले सकता है।

WhatsApp स्क्रीन लॉक करें
Android पर उपलब्ध WhatsApp लॉक स्क्रीन विकल्प को आज़माएं। यह सुनिश्चित करेगा कि कोई और आपका व्‍हाट्सऐप अकाउंट यूज नहीं कर सकता लेकिन आप अपना व्हाट्सएप खाता खोल सकते हैं। बस सेटिंग्स मेनू, प्राइवेसी पर जाएं और फिर स्क्रीन लॉक विकल्प चुनें। इसके बाद आपको अपना फिंगरप्रिंट रजिस्टर करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, हर बार जब आप व्हाट्सएप ऐप खोलेंगे तो आपको अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा।