WhatsApp upcoming features on Andorid : स्मार्टफोन का पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) में जल्द ही नया फीचर देखने को मिलेगा। इस अपकमिंग फीचर्स के तहत एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स अपनी वीडियो भेजने से पहले उसे म्यूट कर सकेंगे। साथ ही इसमें एडिट और इमोजी लगाने का भी विकल्प मिल सकता है।

व्हाट्सएप ने अपने इस फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है और जल्द ही यह फीचर्स आम लोगों तक भी पहुंचेगा। अभी इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.3.13 पर स्पॉट किया गया है।

स्क्रीनशॉट से मिली जानकारी
व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी बीटा वर्जन के स्क्रीनशॉट से मिली है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, किसी भी यूजर्स को कोई भी वीडियो भेजने से पहले उसके ऑडियो को बंद (म्यूट) कर सकेंगे। इस दौरान वीडियो को एडिट करने का भी विकल्प मिलेगा। उदाहरण के रूप में आप इसमें इमोजी और टेक्स्ट भी लगा सकेंगे।

स्क्रीनशॉट में दिखाया है स्पीकर का आइकन
व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसके बारे में जानकारी देते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें स्पीकर का एक आइकन दिख रहा है। वीडियो भेजने के दौरान स्पीकर के आइकन पर टैप कर देने से वीडियो म्यूट होकर सेंड होगा। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर है।

एक साल से चल रहा है परीक्षण
इसकी टेस्टिंग बीते साल नवंबर में आईफोन पर की गई थी और अब इस फीचर को एंड्रॉयड पर टेस्ट किया जा रहा है।