WhatsApp: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पहले ही अपनी सर्विस कई Nokia, BlackBerry, Android और iPhones के लिए बंद कर चुका है और अब हाल ही में 31 दिसंबर 2019 के बाद Windows फोन के लिए भी WhatsApp सपोर्ट बंद हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब अगले महीने यानी 1 फरवरी 2020 से भी कुछ एंड्रॉयड और आईफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा।
WhatsApp Support: विंडोज़ फोन के बाद अब 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सऐप (WhatsApp) कुछ आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphones) में काम नहीं करेगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कंफर्म किया है कि iOS 7 या उससे पुराने ओएस वर्जन पर चलने वाले आईफोन पर व्हाट्सऐप अगले महीने से काम नहीं करेगा। इसके अलावा एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन में भी WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा।
अगर आप भी इन वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में अपग्रेड करना होगा। अगर आप जियो फोन (Jio Phone) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात को सुनिश्चित कर ले की आपका डिवाइस 2.5.1 KaiOS वर्जन पर चलता हो।
1 जनवरी 2020 यानी आज से विंडोज फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। याद करा दें कि Nokia Symbian S60, BlackBerry OS, BlackBerry 10 और Nokia S40 समेत अन्य फोन के लिए पिछले साल ही व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद कर दिया गया था। आज यानी 1 जनवरी 2020 से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले व्हाट्सऐप यूज़र अपने दोस्तों और अन्य लोगों से चैट नहीं कर पाएंगे।