WhatsApp will not work in these smartphones from today: अगर आप 10 साल से ज्यादा पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ अब कई सारे ऐप्पल आईफोन्स (Apple iPhones) और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) में मिनीमम सपोर्ट खत्म कर दिया है। इसका आमतौर पर मतलब है कि हाई-एंड डिसवाइसेज में ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और इसके साथ ही पुराने डिवाइसेज में सपोर्ट खत्म हो जाता है।
व्हाट्सऐप में आए लेटेस्ट अपडेट के साथ ही करीब 10 साल पुराने स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप सपोर्ट अब खत्म हो गया है। इस लिस्ट में कई पॉप्युलर ऐप्पल आईफोन मॉडल्स के साथ-साथ कई पुराने ऐंड्रॉयड फोन्स शामिल हैं। ऐंड्रॉयड फोन्स की लिस्ट में फ्लैगशिप और मिडरेंज सेगमेंट के डिवाइसेज शामिल हैं।
घर पर आसानी से लगा सकते हैं ये सिंपल मेंहदी डिजाइन, इन ऐप्स से खुद सीखें, 5000 से ज्यादा फोटोज
ऐप्पल डिवाइसेज में iOS 15 और पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन्स में अब व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं ऐंड्रॉयड यूनिवर्स की बात करें तो Android 5.0 और उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन्स के लिए अब व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म हो गया है।
हम आपको बता रहे हैं आज यानी 1 जून 2025 से किन डिवाइसेज में WhatsApp मैसेंजर और कॉल सर्विसेज काम नहीं करेंगी…
iPhone 5s
iPhone 6
iPhone 6 Plus
iPhone 6s
iPhone 6s Plus
iPhone SE (1st gen)
Samsung Galaxy S4
Samsung Galaxy Note 3
Sony Xperia Z1
LG G2
Moto G (1st Gen)
Motorola Razr HD
Moto E 2014
अगर आपके फोन में व्हाट्सऐप काम नहीं करता है तो क्या करें?
2025 में अगर आप 10 साल तक पुराने डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बहुत चुनिंदा लोगों में शामिल हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। व्हाट्सऐप यूज करने के लिए आपको सबसे पहले एक नया फोन खरीदने की जरूरत है। आजकल बाजार में आ रहे स्मार्टफोन ना केवल व्हाट्सऐप सपोर्ट करते हैं बल्कि पुराने डिवाइसेज की तुलना में WhatsApp पर ज्यादा सुरक्षित और सुपीरियर मैसेजिंग एक्सपीरियंस भी ऑफर करते हैं।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में iPad प्लेटफॉर्म के लिए एक अलग ऐप रिलीज किया है। इस रिलीज के साथ ही आईपैड यूजर्स के लिए लंबा इंतजार खत्म हो गया है। iPad ऐप में भी स्मार्टफोन वाले सारे फायदे मिलते हैं।
