WhatsApp ने अपने Communities Feature को दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। Meta के सीईओ और फाउंडर Mark Zuckerberg ने एक पोस्ट में यह ऐलान किया। इसके अलावा व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) में भी यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर 1024 किया जा रहा है।
नए अपडेट के साथ अब यूजर्स इन-चैट पोल और वीडियो कॉल में एक साथ 32 लोगों तक को जोड़ पाएंगे। गौर करने वाली है कि वीडियो कॉल के लिए 32 लोगों की लिमिट का ऐलान सितंबर 2022 में किया गया था, जहां लिंक के जरिए लोगों को ग्रुप कॉल में जोड़ा जा सकता है।
Mark Zuckerberg ने किया नए फीचर्स का ऐलान
मार्क ज़ुकरबर्ग ने नए कम्युनिटीज़ फीचर के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘आज हम व्हाट्सऐप पर Communities लॉन्च कर रहे हैं। इस फीचर के साथ सब-ग्रुप, मल्टीपल थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल आदि इनेबल होने से ग्रुप बेहतर होते हैं। हम पोल और 32 लोगों के लिए वीडियो कॉल फीचर भी रोल आउट कर रहे हैं। ये सभी ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन के साथ सुरक्षित हैं ताकि आपके मैसेज प्राइवेट रह सकें।’
क्या है नया Communities Feature?
कम्युनिटीज़ फीचर का ऐलान इसी साल किया गया था। इस फीचर के साथ उम्मीद है कि यूजर्स और एडमिन को अपने ग्रुप पहले से बेहतर करने और बातचीत को ज्यादा अर्थपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी। व्हाट्सऐप ने Communites को Directory of groups के तौर पर बताया है और हर कोई प्लैटफॉर्म पर अपनी एक कम्युनिटी बना सकेगा और उसे जॉइन करने के लिए मल्टीपल ग्रुप को इनवाइट कर सकेगा। हालांकि, इन ग्रुप को एडमिन द्वारा इनवाइट स्वीकार करने के बाद ही कम्युनिटी में ऐड किया जा सकेगा।
यानी अगर किसी एक कंपनी के मल्टीपल ग्रुप हैं तो एक कम्युनिटी में इन सभी ग्रुप को जोड़ा जा सकेगा। या फिर जैसे किसी स्कूल के अलग-अलग पेरेंट-टीचर ग्रुप को एक कम्युनिटी में एड किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप का कहना है कि यूजर्स अपने ऐंड्रॉयड में अपनी चैट पर सबसे ऊपर और iOS में नीचे की तरफ नए Communities टैब पर टैप करके नए फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स एक नई कम्युनिटी शुरू कर सकते हैं या फिर मौजूदा ग्रुप को भी नई कम्युनिटी को ऐड कर सकते हैं। यूजर्स एक कम्युनिटी में उपलब्ध ग्रुप से सूचना पाने के लिए आसानी से एक से दूसरे ग्रुप में स्विच कर सकते हैं। एडमिन, कम्युनिटी में हर किसी को जरूरी अपडेट भेज सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप ने अपने कम्युनिटीज फीचर में भी ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, किसी एक ग्रुप में आने वाले मैसेज को उस ग्रुप में मौजूद यूजर्स ही देख पाएंगे। कम्युनिटी में एक ब्रॉडकास्ट ऑप्शन भी है जिसके जरिए सभी ग्रुप में मैसेज भेजा जा सकेगा, लेकिन ये मैसेज उन्हीं यूजर्स को दिखेंगे, जिन्होंने इसकी परमिशन दे रखी हो।
इसके अलावा, यूजर्स के पास एब्यूज रिपोर्ट करने, अकाउंट ब्लॉक और ना चाहने पर कम्युनिटीज़ छोड़ने का ऑप्शन भी होगा। कम्युनिटी में यूजर्स के फोन नंबर भी छिपे रहेंगे।