WhatsApp Revamps Calling: व्हाट्सऐप समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नया फीचर लाता रहता है। अब व्हाट्सऐप कॉलिंग फीचर (WhatsApp Calling Feature) में एक नया अपडेट आया है। नए अपडेट के साथ Meta के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग ऐप का इरादा, कॉलिंग फीचर को और बेहतर बनाने का है। नए फीचर्स व्हाट्सऐप के मोबाइल वर्जन और डेस्कटॉप वर्जन पर उपलब्ध हैं।

बता दें कि दुनियाभर में करीब 2 बिलियन कॉल हर दिन व्हाट्सऐप के जरिए की जाती हैं। व्हाट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। शायद यही वजह है कि कॉलिंग फीचर को और मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने दो नए फीचर्स एड किए हैं। आपको बताते हैं व्हाट्सऐप के कॉलिंग फीचर में आए इन दो नए अपडेट्स के बारे में…

Free Hotstar: एयरटेल का सरप्राइज! अनलिमिटेड 5G डेटा वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च, फ्री हॉटस्टार मोबाइल

व्हाट्सऐप कॉलिंग फीचर में आए नए फीचर्स

व्हाट्सऐप पर अब ‘Group Call’ ऑप्शन में एक नया अपडेटेड फीचर आ गया है। यानी अब आप खुद यह चुनाव कर सकते हैं कि आप ग्रुप कॉल में किसे एड करना चाहते हैं। इससे पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी मेंबर्स के पास कॉल में शामिल होने का ऑप्शन मिलता था। लेकिन अब आप ग्रुप कॉल में भी चुनिंदा मेंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।

निश्चित तौर पर उन यूजर्स के लिए यह एक पर्फेक्ट ऑप्शन है जो एक बड़े ग्रुप में सभी लोगों की जगह कुछ चुनिंदा लोगों से बात करना चाहते हैं। खासतौर पर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए यह एक बढ़िया फीचर है। अगर कोई यूजर किसी सरप्राइज पार्टी या हॉलिडे गिफ्ट की प्लानिंग कर रहा है तो यह ऑप्शन काफी काम का साबित होगा।

जियो न्यू ईयर धमाका, 200 दिन की वैलिडिटी वाला ‘अद्भुत’ प्लान लॉन्च, 500GB डेटा, 2150 रुपये के फायदे

इसके अलावा वीडियो कॉलिंग फीचर में एक और नया अपडेट है। अब वीडियो कॉलिंग इंटरफेस पर यूजर्स को कई सारे स्टिकर्स और इफेक्ट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इन स्टिकर्स, इफेक्ट्स और फिल्टर्स के साथ वीडियो कॉलिंग काफी मजेदार होगी। यूजर्स ऐप में दिए गए 10 अलग-अलग ऑप्शन में से चुनाव कर पाएंगे। यानी अब व्हाट्सऐप यूजर्स अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से फनी और एंटरटेनमेंट के साथ वीडियो कॉल कर पाएंगे।

इन फीचर्स के अलावा, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स को कुछ और नए अपडेट्स भी मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए, जब आप Calls टैब खोलते हैं तो आपको कॉल शुरु करने का आसान तरीका मिलेगा। इसके अलावा आप कॉल करने के लिए एक लिंक क्रिएट कर सकते हैं या फिर सीधे नंबर भी डायल कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप में अब यूजर्स को हाई पिक्चर और कॉलिंग क्वॉलिटी भी मिलेगी। बता दें कि ये सभी फीचर्स ऐप की वेबसाइट और ऐप वर्जन पर उपलब्ध हैं।

 Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ पुराने डिवाइसेज से सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। जी हां, अगर आप पुराने iPhone को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जल्द नए मॉडल पर अपग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर