Whatsapp New Feature Block Screenshots: व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से अपने यूजर्स की सेफ्टी को लेकर लगातार कड़े कदम उठा रहा है। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में फेक न्यूज, डीपफेक्स (Deepfaked) और AI-जेनरेटेड गलत सूचना को रोकने के लिए हेल्पलाइन लॉन्च करने की जानकारी दी थी। और अब खबर है कि व्हाट्सऐप के नए फंक्शन के साथ यूजर्स किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल पिक्चर (Display Picture) का स्क्रीन शॉट नहीं ले सकेंगे।

व्हाट्सऐप से जुड़ी खबरों को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड ऐप पर नए फीचर को देखा। बता दें कि यूजर्स Google Play Store से व्हाट्सऐप बीटा ऐप (WhatsApp Beta App) को डाउनलोड कर सकते हैं।

नए फीचर के जरिए व्हाट्सऐप का इरादा यूजर प्राइवेसी को बढ़ाना है ताकि कोई भी यूजर की सहमति के बिना पर्सनल फोटोज को डाउनलोड और शेयर ना कर सके।

WhatsApp Profile Picture Screenshot Block Feature

व्हाट्सऐप से जुड़ी खबरों को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड ऐप पर नए फीचर को देखा। बता दें कि यूजर्स Google Play Store से व्हाट्सऐप बीटा ऐप (WhatsApp Beta App) को डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब जब कोई यूजर किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इमेज के नीचे ‘Can’t take a screenshot due to app restrictions’ मैसेज लिखा दिख रहा है।

गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप में आने वाला यह नया फीचर Snapchat और पेमेंट ऐप्स Paytm व Google Pay की तरह है। इन ऐप्स में भी यूजर्स स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। हालांकि, अभी भी आप किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल पिक्चर को सेकेंडरी डिवाइस जैसे फोन या कैमरे से कैप्चर कर सकते हैं।

ऐसा लगता है कि प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने वाले फंक्शन के साथ व्हाट्सऐप हैरेसमेंट और गलत पहचान (impersonation)के खतरों को कम करना चाहता है। स्क्रीनशॉट ब्लॉक फीचर (Screenshot Block Feature) फिलहाल बहुत कम बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन आने वाले हफ्तों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

बता दें 2019 में व्हाट्सऐप ने किसी और यूजर की प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड करने की सुविधा को बंद कर दिया था।