व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Groups) दोस्तों और परिवार से बातचीत करने के लिए एक सुविधाजनक तरीका है। पिछले कुछ महीनों में WhatsApp ने अपने ऐप में कुछ नए मजेदार फीचर्स जोड़े हैं। इनमें 2GB तक फाइल शेयरिंग, एडमिन कंट्रोल, ग्रुप कॉल, डिसअपीयरिंग मैसेज जैसे फीचर्स शामिल हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब कोई यूजर किसी ग्रुप में मैसेज भेजता है तो हम उस मैसेज पर प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं। Private Reply फीचर वाकई बेहद काम का है।

Private Reply फीचर के जरिए आप ग्रुप में मैसेज भेजने वाले व्यक्ति से निजी चैट कर सकते हैं। कई बार हम व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज पर जवाब देते हैं तो उस ग्रुप के बाकी सदस्यों को परेशानी होती है। लेकिन अगर आप प्राइवेट रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी बात भी होगी और बाकियों को भी परेशानी नहीं होगी। यह फीचर ऐंड्रॉयड, iOS और WhatsApp Web/Desktop ऐप पर उपलब्ध है। आइये आपको बताते हैं इस फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

How to Reply to Private Messages on WhatsApp on Phone?

सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp ओपन करें
इसके बाद Group Chat में जाएं
अब जिस पर मैसेज पर आप प्राइवेट रिप्लाई करना चाहते हैं उस पर टैप व होल्ड करें
अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए मेन्यू बटन पर टैप करें
इसके बाद Reply Privately पर सिलेक्ट करें
अब पर्सनल चैट के दौरान, जिस मैसेज को आपने सिलेक्ट किया है वह अपने आप कोट हो जाएगा
अब नई प्राइवेट चैट स्क्रीन में मैसेज टाइप करें और भेज दें

How to Reply to Private Messages on WhatsApp on WhatsApp Web?

अब अपने कंप्यूटर पर WhatsApp Web/Desktop app खोलें
अब ग्रुप चैट में जाएं
अब किसी मैसेज या मीडिया के सबसे ऊपर दांयें कोने पर क्लिक करें
इसके बाद Reply privately पर क्लिक करें
अब जिस मैसेज को आपने सिलेक्ट किया है, वह अपने आप पर्सनल चैट में कोट दिखेगा
अब नई प्राइवेट चैट स्क्रीन पर मैसेज टाइप करें और भेज दें

आप किसी भी टेक्स्ट, मैसेज या वीडियो मैसेज पर टैप कर प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं। जैसा कि स्क्रीन शॉट से ज़ाहिर है कि प्राइवेट रिप्लाई फीचर में ग्रुप से मैसेज कोट हो जाता है।