मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मेसैजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा सिक्यॉरिटी ऑफर करने के इरादे से नया फीचर पेश किया है। व्हाट्सऐप चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए व्हाट्सऐप अब पासकी (Passkeys) के साथ उन्हें इनक्रिप्ट करेगा। आज यानी 31 अक्टूबर को Meta Platorms ने इस जानकारी की घोषणा की। व्हाट्सऐप की पेरें कंपनी के मुताबिक, पासकी-इनक्रिप्टेड चैट बैकअप को जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा।

इस नए फीचर के आने से पासवर्ड याद रखने या फिर 64-अंकों वाले इनक्रिप्शन की को याद रखने की जरूरत नहीं रहेगी। यूजर्स बैकअप को इनक्रिप्ट करने और अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ने के लिए फिंगरप्रिंट्स, या फेस रिकग्निशन या सिंपल स्क्रीन लॉक कोड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

आधार में नाम, एड्रेस, फोन नंबर और जन्मतिथि घर बैठे बदलें, जानें पूरा तरीका

व्हाट्सऐप पर पासकी-इनक्रिप्टेड चैट बैकअप

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि पासकी के जरिए यूजर्स व्हाट्सऐप चैट बैकअप को इनक्रिप्ट करने के लिए डिवाइस के बिल्ट-इन वेरिफिकेशन मेथड जैसे फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक कोड का इस्तेमल कर सकते हैं। पासकी से सुनिश्चित होता है कि सिर्फ यूजर ही अपनी बैकअप फाइल्स को डीक्रिप्ट कर सके।

गूगल का जियो यूजर्स को तोहफा, 35100 रूपये की कीमत का Google AI Pro एकदम फ्री, 2 TB क्लाउड स्टोरेज

-इस फीचर को इस्तेमला करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोलें।
-इसके बाद Settings ऑप्शन में जाएं।
-फिर Chats > Chat backup पर टैप करें।
-इसके बाद End-to-end encrypted backup ऑन करे।

बस इसके बाद आपके चैट बैकअप के लिए एक्स्ट्रा सिक्यॉरिटी इनेबल हो जाएगी।

इस रोलआउट से पहले यूजर्स को व्हाट्सऐप पर चैट बैकअप को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड या 64 अंको वाली इनक्रिप्शन की याद रखनी होती था। हालांकि, इसमें भी एक बड़ी खामी थी। अगर आप पासवर्ड भूल गए और आपका हैंडसेट खो जाए या चोरी हो जाए तो व्हाट्सऐप सपोर्ट की मदद के साथ भी बैकअप को रिकवर करना अंसभव था।

व्हाट्सऐप का कहना है कि पासकी को डिवाइस की जगह पासवर्ड मैनेजर में स्टोर किया जाएगा ताकि यूजर्स दूसरी डिवाइसेज पर भी साइन इन कर सकें।

बता दें कि सबसे पहले अगस्त, 2024 में इस फीचर पर काम किए जाने के बारे में जानकारी मिली थी। और अगस्त 2025 में यह फीचर बीचा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया गया था। फीचर Google Play Beta Program के जरिए ऐंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा पर उपलब्ध था। इंस्टेंट मेसैजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा था कि पासकी-इनक्रिप्टेड चैट बैकअप फीचर आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।