Whatsapp यूजर्स कई बार जरूरी मैसेज, फोटो, डॉक्यूमेंट या अन्य वर्चुअल डॉक्यूमेंट को भविष्य में सेव करने के लिए अपनी किसी दोस्त, परिजन या भाई-बहन से भेज देते हैं, ताकि उन्हें भविष्य में आसानी से खोजा जा सके। इससे कई बार सामने वाले को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सिंपल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस टिप्स की मदद से आप भविष्य के लिए खुद को ही मैसेज कर सकेंगे, यह सुनने में थोड़ा सा अजीब लग सकता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि व्हाट्सएप खुद से चैट करने का फीचर जारी कर चुका है, जो आपकी चैट टाइम लाइन में नजर आएगा और उसमें आपकी प्रोफाइल पिक्चर होगी। इसमें आप भविष्य के लिए मैसेज व डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे तैयार करें खुद की चैट। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप की प्राइवेट चैट ऐसे छिपाएं )

व्हाट्सएप पर ऐसे तैयार करें खुद का चैट बॉक्स

व्हाट्सएप चैट में खुद की चैट करने के लिए दो प्रोसेस हैं। इनमें से एक प्रोसेस कंप्यूटर पर होता है, जबकि दूसरा प्रोसेसर स्मार्टफोन से पूरा किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे।

 

1. कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपेन करें। इसके बाद एड्रेस बार में wa.me// टाइप कर दें फिर अपना कंट्री कोड (भारत का कंट्री कोड 91 है) डालकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद ब्राउजर में wa.me//91XXXXXXXXXX (एक्स के स्थान पर आपका मोबाइल नंबर आएगा) टाइप करें। अब सर्च करें या एंटर पर क्लिक कर दें अब यह आगे बढ़ने को कहेगा। आखिर में ब्राउजर में डाउनलोड या व्हाट्सएप वेब, या चैट लिखा मिलेगा। चैट पर क्लिक करने से स्क्रीन पर खुद की चैटिंग खुली मिलेगी। इसके बाद Hi लिखकर मैसेज कर दें। अब आप अपने फोन में मौजूद व्हाट्सएप को खोलें, उसमें आपको खुद की चैटिंग नजर आने लगेगी।

2.WhatsApp में खुद का चैट बॉक्स तैयार करना का दूसरा तरीका मोबाइल का है। इसके लिए एक व्यक्ति के साथ ग्रुप बनाना होगा और ग्रुप बनने के बाद उस दूसरे कॉन्टैक्ट को ग्रुप से हटा दें। इसके बाद ग्रुप में सिर्फ आप बचेंगे और फिर उसका इस्तेमाल आप अपने महत्वपूर्ण मैसेज, जरूरी लिंक, इमेज या कोई डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए कर सकते हैं। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप के जानते हैं ये 5 टिप्स)

व्हाट्सएप में आपको अपनी प्रोफाइल पिक के साथ चैटिंग नजर आने लगेगी, उसे ओपेन करके आप जरूरी मैसेज, डॉक्यूमेंट या फोटो को भेजकर सेव कर सकते हैं। इससे डॉक्यूमेंट या मैसेज को भविष्य में खोजना आसान हो जाता है। वैसे तो फोन में फोल्डर बनाकर कुछ भी सेव किया जा सकता है, लेकिन अक्सर वहां से फाइल को खोजना थोड़ा उलझन भरा हो जाता है। ऐसे में व्हाट्सएप की यह ट्रिक्स बड़ी ही काम की साबित हो सकती है।