इंसटेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने अपने 8 साल पूरे होने पर नया फीचर WhatsApp Status जारी किया है। यह फीचर यूजर्स को अपने स्टेटस में बोरिंग टैक्स्ट की जगह अब फोटो, वीडियोज या GIF अपलोड करने की सुविधा देता है। यूजर्स इन्हें किसी भी तरह की एडिटिंग और कैप्शन के साथ शेयर कर सकते हैं। हालांकि यह 24 घंटे तक उपलब्ध रहेगा और ऑटोमैटिक हट जाएगा। इसके अलावा यूजर्स यह भी तय कर सकते हैं कि वो तस्वीर, फोटो या वीडियो किस कॉन्टेक्ट को नहीं दिखाना चाहते। यूजर्स को यह भी पता लगेगा कि किस-किस ने उसके स्टेटस अपडेट को देखा है। इसके अलावा आपके दोस्त स्टेटस पर रिप्लाई भी कर सकेंगे।
व्हॉट्सऐप का यह नया फीचर पूरी तरह स्नैपचैट स्टोरी से प्रेरित है। कंपनी ने इसके लिए OTA (ओवर द एयर) अपडेट जारी किया, यानी यूजर्स को प्ले स्टोर पर जाकर नया वर्जन ढूंढने की जरूरत नहीं होगी। यह खुद से उनकी ऐप में शुरू हो चुका है।
क्या हुआ है बदलाव: यह फीचर पूरी तरह Snapchat/Instagram Stories की तरह है। व्हॉट्सऐप पर स्टेटस के नाम से एक नई टैब भी दी गई है। एंड्रॉइड में अब चार टैब हो गई हैं- Camera, Chats, Status और Calls. वहीं IOS में नीचे की तरफ सबसे दाएं यह टैब दी गई है।
क्या है इसका उद्देश्य: पहले क्या होता था कि अगर आपको अपने दोस्तों से कोई तस्वीर, वीडियो या GIF शेयर करनी होती थी तो आप या तो broadcasting फीचर का इस्तेमाल करते थे, या फिर एक-एक करके भेजते। लेकिन अब आप सीधा स्टेटस में उसे डाल सकते हैं, जो 24 घंटे बाद खुद ही गायब हो जाएगी।
ऐसे करें इस्तेमाल: Status टैब के अंदर सबसे ऊपर आपको My Status लिखा हुआ दिखेगा। उससे नीचे WhatsApp का आइकॉन बना है और नीचे दोस्तों के नाम लिखे होंगे। अगर आपको कोई भी नया स्टेटस डालना है तो व्हाट्सऐप में दिए गए कैमरे वाले विकल्प में जाए। यहां आप कोई भी नया फोटो या वीडियो बना सकते हैं या फिर गैलरी से कोई कंटेंट सलेक्ट कर सकते हैं। सलेक्ट करने के बाद आपको कैप्शन लिखना का विकल्प दिया जाएगा। अब सामने दिख रहे Arrow पर टैप कर दें। अब आप इसे My Status पर क्लिक करके स्टेटस बना सकते हैं या फिर दोस्तो को अलग-अलग शेयर कर सकते हैं।
नया स्टेटस फीचर अब आईफोन, एंड्रायड और विंडोज डिवाइस रखने वाले दुनिया भर के सभी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। व्हॉट्सऐप ब्लॉग के मुताबिक अब स्टेटस अपडेट एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। ब्लॉग में गुरुवार को बताया गया, “नया और बेहतर स्टेटस फीचर अब आप अपने दोस्तों के लिए मजेदार और सरल तरीके से अपने स्टेटस को अपडेट कर सकते हैं।” व्हाट्सऐप अपने एप को यूजर्स के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लगातार अपडेट और फीचर्स जारी कर रहा है। इस सोशल नेटवर्किंग ऐप ने हाल में ही टू-स्टेप वैरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की है ताकि यह और अधिक सुरक्षित बन सके।

