WhatsApp new features: व्हाट्सऐप को दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। Meta के मालिकाना हक वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है। आने वाले नए फीचर के साथ यूजर्स अब खुद अपने स्टिकर पैक क्रिएट और शेयर कर पाएंगे। यानी स्टिकर्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी।
व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WABetaInfo ने आने वाले व्हाट्सऐप फीचर के बारे में जानकारी दी है। नए फीचर को व्हाट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड वर्जन v2.24.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में इस नए फीचर को देखा जा सकता है। नए फीचर में किसी स्टिकर पर टैप करने से एक मेन्यू खुलता है जिसमें एक नया ऑप्शन “Create your own” आता है। जैसा कि नाम से जाहिर है कि इस फीचर के जरिए यूजर खुद अपना स्टिकर पैक क्रिएट कर सकेंगे।
स्टिकर फीचर से बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस
स्टिकर फीचर से बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस
मौजूदा स्टिकर फीचर से तुलना करें, तो बता दें कि अभी व्हाट्सऐप यूजर्स को मैनुअली स्टिकर पैक एड करना होता है। नए फंक्शन के आने से यूजर को होने वाली परेशानी कम हो जाएगी क्योंकि वे अपने फेवरिट स्टिकर्स को एड करके कस्टमाइज्ड पैक क्रिएट कर सकेंगे। नए फीचर के आने से ‘Favourites’ को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी इस सेक्शन में कई सारे स्टिकर्स पैक रहते हैं जिन्हें ढूंढना काफी मुश्किल रहता है।

Airtel का दिवाली ऑफर! लॉन्च किए सस्ते रिचार्ज, मिलेगा 1 लाख तक इंश्योरेंस कवरेज, चेक करेंऑफर
WABetaInfo के मुताबिक, स्टिकर पैक्स को क्रिएट और शेयर करने के अलावा, व्हाट्सऐप अब यूजर्स को स्टिकर पैक्स को हटाने और जोड़ने की भी सुविधा देगा। बता दें कि इन स्टिकर पैक्स को शेयर किया जा सकता है और आसानी से दूसरे यूजर्स को भेजा भी जा सकता है। स्क्रीन पर दो टैप करने से यूजर्स इन्हें इंपोर्ट कर पाएंगे। हालांकि, अधिकतर अपकमिंग व्हाट्सऐप फीचर्स की तरह फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यूजर्स अपना स्टिकर पैक कब शेयर और क्रिएट कर सकेंगे।
मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक नए फीचर का ऐलान किया था जिसके जरिए यूजर्स ऐप में ही कॉन्टैक्ट्स को स्टोर कर पाएंगे। इससे पहले आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कंपनी ने भी पुष्टि की थी कि जल्द ही प्लेटफॉर्म पर यूजरनेम फीचर लॉन्च किया जाएगा।