WhatsApp New Features: छुट्टियों से पहले व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि लेटेस्ट बंडल में ऐसे टूल शामिल हैं जो ऐसे समय में भी लोगों को जुड़े रहने में मदद करेंगे जब वे बहुत ज्यादा व्यस्त होते हैं। हम आपको बता रहे हैं नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप में आने वाले नए फीचर्स के बारे में…

Calls फीचर में वॉइस नोट्स, रिएक्शन और बेहतर विजिबिलिटी

WhatsApp अब मिस्ड कॉल का जवाब देने का एक नया तरीका पेश कर रहा है। ट्रेडिशनल वॉइसमेल की जगह अब यूजर्स कॉल के प्रकार के अनुसार ऑटोमेटेड तैयार होने वाला एक छोटा वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकेंगे।

यह फीचर सिर्फ एक टैप में काम करता है। और इसका मकसद है कि लोग इंतजार किए बिना आसानी से दोबारा कनेक्ट हो सकें, भले ही सामने वाला कॉल न उठाए।

Google Disco: गूगल ने लॉन्च किया नया AI ब्राउज़र, सिर्फ प्रॉम्प्ट्स देने पर बना देगा आपके लिए कस्टम App

ये रियल-टाइम ऑडियो सेशन पहले से ही Groups को बिना रिंगटोन बजाए बातचीत करने की सुविधा देते हैं। अब बातचीत कर रहे यूजर्स वॉइस चैट में ही रिएक्शन भेज सकेंगे जिससे लोग बिना बातचीत में रुकावट डाले जल्दी से “cheers!” या किसी भी तरह का छोटा सा ऐकनॉलेजमेंट भेज पाएंगे।

वीडियो कॉल के दौरान अब ऐप उस व्यक्ति को हाइलाइट करेगा जो बोल रहा होगा। ताकि एक्टिव स्पीकर को स्क्रीन पर प्राथमिकता मिल सके।

चैट के लिए Meta AI पावर्ड नए क्रिएटिव टूल्स

व्हाट्सऐप का कहना है कि अपग्रेडेड Meta AI इमेज जेनरेटर अब Midjourney और Flux की नई मॉडल क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। जिससे हॉलिडे कार्ड, ग्रीटिंग्स और स्टेटस पोस्ट के लिए और भी ज्यादा पॉलिश्ड और आकर्षक ग्राफ़िक्स तैयार किए जा सकेंगे।

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 5.2, अब तक के सबसे दमदार AI मॉडल में क्या खास? Gemini 3 को टक्कर

बेहतर आर्टवर्क के अलावा, यूजर्स अब किसी फोटो को शॉर्ट ऐनिमेटेड क्लिप में बदल सकते हैं।

एक नया मीडिया टैब अब दस्तावेज़, तस्वीरें, वीडियो और लिंक को एक ही जगह पर दिखाएगा। जिससे Mac, Windows और वेब पर विभिन्न चैट्स में शेयर की गई सभी चीजों को ट्रैक करना और आसान हो जाएगा।

अब लंबे URLs को साफ-सुथरे और कॉम्पैक्ट फ़ॉर्मेट में दिखाया जाएगा। ताकि उनसे ना तो बातचीत का फ्लो बिगड़ें और ना ही स्क्रीन क्लटर हो।

Status और Channels पर खुद को एक्सप्रेस करने के नए तरीके

WhatsApp नए स्टिकर ऑप्शन, म्यूजिक लिरिक्स और ऐसे सवाल जोड़ रहा है जिनका जवाब दोस्त सीधे दे सकते हैं। कुछ स्टिकर तो टैप-टू-इंगेज इंटरैक्शन भी सपोर्ट करते हैं जिससे यूज़र्स को एक्सप्रेशन के और भी मज़ेदार तरीके मिलेंगे।

चैनल मालिक अब रियल-टाइम में फीडबैक जुटाने के लिए सवाल पोस्ट कर सकते हैं। जिससे वे अपने दर्शकों को बेहतर समझ पाएंगे और उनसे ज्यादा प्रभावी रूप से जुड़ सकेंगे।