WhatsApp New Features: आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ग्रुप चैट सिर्फ मैसेज भेजने का जरिया नहीं, बल्कि रिश्तों, जिम्मेदारियों और रियल-टाइम फैसलों का डिजिटल अड्डा बन चुकी है। इसी एहसास के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने ग्रुप चैट को नया अर्थ देने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

हाल ही में व्हाट्सऐप ने ग्रुप चैट को ज्यादा ऑर्गनाइज़्ड, एक्सप्रेसिव और जरूरी होने पर नजरअंदाज करना मुश्किल बनाने के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं।

यह देखते हुए कि ज्यादातर यूजर्स इवेंट प्लान करने, कम्युनिटी मैनेज करने और डिवाइस पर कनेक्टेड रहने के लिए ग्रुप मैसेज पर निर्भर रहते हैं, यह पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब यह बेहतर बना रहा है कि यूजर्स शेयर्ड स्पेस में कैसे इंटरैक्ट करते हैं।

अब गाड़ी ढूंढने की टेंशन खत्म! Google Maps का ये सीक्रेट फीचर बताएगा- आपकी कार कहां है, समझें कैसे करता है काम

सबसे खास फीचर मेंबर टैग

सबसे खास नया फीचर मेंबर टैग है जिसे बिजी ग्रुप चैट में क्लैरिटी लाने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे, यूजर्स अब किसी खास ग्रुप में अपनी भूमिका बताने वाले कस्टम लेबल खुद को असाइन कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, एक यूजर स्कूल ग्रुप में “एना के पापा”, हाउसिंग सोसाइटी चैट में “ट्रेजरर” या वीकेंड फुटबॉल ग्रुप में “गोलकीपर” के रूप में दिख सकता है।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये टैग ग्रुप-स्पेसिफिक हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स अलग-अलग बातचीत में अलग-अलग पहचान का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp ने कहा कि यह फीचर धीरे-धीरे दुनिया भर के यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

IPO Scam Alert: आईपीओ से कमाई के नाम पर बुजुर्ग से 67 लाख रुपये की ठगी, ChatGPT की चेतावनी से उजागर स्कैम; क्या है पूरा मामला

टेक्स्ट स्टिकर फीचर

इस बीच, एक और अपडे टेक्स्ट स्टिकर फीचर यूजर्स को किसी भी शब्द या वाक्यांश को स्टिकर सर्च में टाइप करके स्टिकर में बदलने देता है। सबसे जरूरी बात यह है कि नए बनाए गए टेक्स्ट स्टिकर को अब पहले चैट में भेजे बिना सीधे यूजर के स्टिकर पैक में सेव किया जा सकता है।

कस्टम इवेंट रिमाइंडर

ग्रुप प्लानिंग को भी एक प्रैक्टिकल अपग्रेड मिल रहा है। कस्टम इवेंट रिमाइंडर के साथ, यूज़र्स अब ग्रुप चैट के अंदर इवेंट बनाते समय पहले से नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं। इसका मकसद मिस्ड कॉल, देर से पहुंचना या भूले हुए प्लान को कम करना है, चाहे इवेंट आमने-सामने की मीटिंग हो या वर्चुअल मीटिंग। इनवाइटी को समय से पहले रिमाइंडर मिलेंगे, जिससे ग्रुप को ज़्यादा कुशलता से कोऑर्डिनेट करने में मदद मिलेगी।

ये अपडेट ग्रुप-फोकस्ड फीचर्स की बढ़ती लिस्ट का हिस्सा हैं जिन्हें WhatsApp ने हाल के वर्षों में पेश किया है। मौजूदा क्षमताओं में 2GB तक की बड़ी फाइलें शेयर करना, HD फोटो और वीडियो भेजना, कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करना और बिना फॉर्मल कॉल शुरू किए रियल-टाइम चर्चा के लिए वॉयस चैट का इस्तेमाल करना शामिल है।