Whatsapp new features 2021: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर शामिल करता रहा है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन नया अपडेट उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जो अपनी पर्सनल या प्राइवेट चैट को छिपाने के लिए दूसर एप की मदद लेते थे।
व्हाट्सएप में अर्काइव्ड चैट सेटिंग्स (WhatsApp Archived Chats) के रोलआउट की घोषणा कर दी है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को अर्काव्ड मैसेज थ्रेड में एक नया मैसेज आने का बाद ही उसे दूसरों की नजरों के सामने नहीं आने देगा। दरअसल, पुराने फीचर्स के तहत यूजर्स जब अपनी चैट को अर्काइव करते थे और उसके बाद उस चैट पर कोई मैसेज आता था तो वह अनअर्काइव हो जाता था और वह चैट पर सामने आ जाती थी।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने ऑफिशियली बयान में बताया है कि हर चीज हमशा सामने और केंद्र में रखने की जररूत नहीं होती है। यह सुनिश्चित करना चाहता है कि व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनी रहे। इससे उन लोगों से भी बातचीत होती रहे, जो आपके लिए विशेष हैं।
जानकारी के लिए बता देते हैं कि व्हाट्सएप में अर्काइव चैट्स की मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को दूसरों की नजरों से छिपाए रखने के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन उस चैट पर कोई नया मैसेज आता था तो वह चैट व्हाट्सएप में सबसे ऊपर नजर आने लगती थी, जिससे प्राइवेट चैट कोई भी पढ़ सकता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब नया मैसेज आने पर ऊपर की तरफ सिर्फ अर्काइव नजर आएगा, उस पर क्लिक करें, आप चेक कर सकते हैं कि वह किसका मैसैज है। किसी भी चैट को अर्काइव करने के लिए, उस पर थोड़ी देर क्लिक करके रखें। इसके बाद तीन डॉट के पास नजर आने वाले अर्काइव के आइकन पर क्लिक कर दें।
व्हाट्सएप बीते कुछ सालों से अर्काइव चैट फीचर को टेस्ट कर रहा है। साल 2019 में इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था। इसके बाद बीते साल ये फीचर फिर सामने आया और अब इस साल इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रोल आउट कर दिया है।
इंटरनेट पर ऐप छिपाने का फीचर देने का दावा बहुत से थर्ड पार्टी ऐप करते हैं, लेकिन अधिकतर ऐप इस तरह की सुविधा नहीं देते हैं और यह थर्ड पार्टी एप हैं। थर्ड पार्टी ऐप को किसी भी अनजान सोर्स से डाउनलोड न करें, क्योंकि यह फोन व यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।