व्हाट्सऐप ने आखिरकार उस फीचर को लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अब यूजर्स आसानी से उन लोगों के साथ चैट कर सकते हैं जिनका नंबर Contacts में सेव नहीं है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के साथ यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होने की उम्मीद है।
व्हाट्सऐप से जुड़ी खबरों और फीचर्स को ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट ऐप के इस फीचर को ऐंड्रॉयड व iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐप में ही उन फोन नंबर को सर्च करके चैट कर सकेंगे जिन्हें पहले से Contacts में सेव नहीं किया गया है। बता दें कि इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को किसी से चैट करने के लिए उनका नंबर पहले Contact में सेव नहीं करना होगा। निश्चित तौर पर व्हाट्सऐप के इस फीचर से प्राइवेसी बढ़ेगी और चैट करना पहले से आसान होगा।
iOS और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नया WhatsApp Feature
नया व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) उन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने iOS और ऐंड्रॉयड ऐप का लेटेस्ट वर्जन फोन में डाउनलोड किया है। इससे पहले व्हाट्सऐप में कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के किसी यूजर से चैट की कोशिश करने पर कुछ फीचर्स उपलब्ध नहीं रहते थे। या तो उन्हें फोन नंबर सेव करना पड़ता था या फिर इस कठिन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता था। लेकिन नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप का इरादा अनजान नंबर के साथ चैट की प्रक्रिया और आसान बनाने का है।
वेबसाइट द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब भी ऐप में कोई अनजान नंबर यूजर द्वारा एंटर किया जाता है तो व्हाट्सऐप का आइकन देखा जा सकता है। यूजर द्वारा यह जानने के लिए उनके व्हाट्सऐप अकाउंट में यह फीचर उपलब्ध है या नहीं, यूजर कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक्से करके फोन नंबर सर्च कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड और iOS पर व्हाट्सऐप यूजर्स Start New chat ऑप्शन में जाकर अनजान फोन नंबर को सर्च कर यह जान सकते हैं कि यह नंबर व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है या नहीं। अगर व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है तो आप वहीं से चैट शुरू कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक और नया जरूरी फीचर जारी किया है जिसके जरिए वे अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को फोन नंबर के जरिए वेब वर्जन से लिंक कर सकते हैं। इससे पहले वेब वर्जन पर केवल स्कैन करके ही चैट ऐप को कनेक्ट किया जा सकता था। लेकिन अब ‘Link with phone number’ फीचर के साथ भी यूजर फोन नंबर से वेब वर्जन को कनेक्ट कर सकते हैं।