मैसेजिंग एप्लीकेशन Whatsapp पर समय-समय पर नए फीचर्स को अपडेट किया जाता है। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ऐसे फीचर्स को एप में जोड़ती है जिससे यूजर्स को एकदम नया अनुभव मिलता है। इसी कड़ी में Whatsapp पर अब एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसमें आपकी चैट के मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। कंपनी ने अपने डिसअपीयरिंग मैसेज को डिलीट मैसेज फीचर में तब्दील कर दिया है। ये फीचर Whatsapp के बीटा वर्जन पर आए हैं।

Whatsapp के ताजा अपडेट्स के बारे में जानकारियां मुहैया करवाने वाली WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में विस्तृत जानाकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब आपकी चैट के मैसेज एक तय टाइम पीरियड के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएंगे यानि कि आपके मैसेज लंबे समय तक आपके पास नहीं रहेंगे।

यह फीचर वॉट्सऐप आईओएस 2.20.10.23/24 बीटा अपडेट और एंड्रायड 2.19.275 बीटा अपडेट पर देखा गया है। दरअसल इस फीचर में मैसेज भेजने वाला अपने Text के लिए एक टाइम पीरियड तय कर सकता है और इस टाइम पीरियड के समाप्त होने के बाद Text डिलीट हो जाएगा जिसके Whatsapp पर भेजा गया है।

ये फीचर उन के लिए बेहद काम का है जो चाहते हैं कि उनका मैसेज पढ़े जाने के बाद डिलीट हो जाए और हमेशा के लिए मैसेज रिसीव करने वाले के पास स्टोर न रहे। हालांकि यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट तक ही सीमित है। ग्रुप सेटिंग्स में जाकर इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां ग्रुप एडमिन डिलीट मैसेज विकल्प पर जाकर Text डिलीट के लिए टाइम पीरियड चुन सकते हैं।