WhatsApp ने बुधवार को Apple Watch के लिए एक नया लॉन्च ऐप करने का ऐलान कर दिया। बता दें कि पहली बार एक अलग Apple Watch ऐप के जरिए आईफोन यूजर्स अब कॉल नोटिफिकेशन, फुल मैसेज पढ़ने और वॉइस मेसैज रिकॉर्ड व भेजने के लिए अपनी ऐप्पल वॉच का इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “यह नया अनुभव बिना आईफोन निकाले आपको अपनी चैट्स पर नज़र बनाए रखने में मदद करेगा। मेसैज को पढ़ने और उनका जवाब देने के अलावा, पहली बार Apple Watch पर WhatsApp अब लंबे समय से डिमांड किए जा रहे कई फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।”
घर बैठे बनवाएं नवजात शिशु का बाल आधार कार्ड, जानें आसान ऑनलाइन प्रक्रिया
मैसेजिंग ऐप के सामान्य व्हाट्सएप फीचर्स के अलावा अब यूज़र्स को मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा और संदेश पढ़ते समय अपनी चैट हिस्ट्री का ज्यादा हिस्सा स्क्रीन पर देखने का विकल्प भी मिलेगा। इसके साथ ही, यूजर्स को अब ज्यादा साफ इमेज और स्टिकर्स भी दिखाई देंगे।
Meta का कहना है कि यूजर के सभी पर्सनल मेसैज और कॉल एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के साथ आते हैं। मेटा की योजना भविष्य में ऐप्पल वॉच में और ज्यादा फंक्शन जोड़ने की है। ऐप्पल वॉच पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास Apple Watch Series 4 या अपग्रडेड वॉच की जरूरत है जो watchOS 10 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलती हो।
कई सालों तक iPhone यूज़र्स को अपनी Apple Watch पर WhatsApp चलाने के लिए अलग-अलग तरीकों का सहारा लेना पड़ता था। भले ही Apple Watch के लिए आधिकारिक WhatsApp ऐप मौजूद नहीं था। लेकिन कुछ वर्कअराउंड्स (workarounds) की मदद से यूज़र्स अपनी कलाई से ही WhatsApp मैसेज देख और उनका जवाब दे सकते थे यानी फोन निकालने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी।
आधिकारिक Apple Watch ऐप का आगमन Meta द्वारा मई में लॉन्च किए गए iPad ऐप के कुछ महीनों बाद हुआ है। iPad ऐप के ज़रिए यूज़र्स अब 32 लोगों तक वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं, अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और फ्रंट व रियर कैमरा- दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाल ही में Snapchat ने भी Apple Watch के लिए अपना ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप यूजर्स को आने वाले मैसेज का प्रीव्यू देखने और कीबोर्ड, स्क्रिबल, डिक्टेशन या इमोजी का इस्तेमाल करके जवाब देने की सुविधा देता है। हालांकि, यह ऐप केवल मैसेज का जल्दी जवाब देने की अनुमति देता है-फोटो या वीडियो देखने की नहीं।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्युलर मेसैजिंग ऐप है। और मई 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 3 बिलियन यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि Apple Watch दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच है।
