Meta ने एक नया व्हाट्सऐप फीचर लॉन्च कर दिया है। WhatsApp ने यूजर्स के लिए इंस्टेंट वीडियो मैसेज फीचर रोलआउट कर दिया है। नए Instant Video Message Feature के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी चैट में शॉर्ट वीडियो मैसेज रिसीव करने के साथ भेज भी सकेंगे। नए फीचर के साथ यूजर के मैसेजिंग एक्सपीरियंस के और बेहतर होने की उम्मीद है।
बता दें कि इंस्टेंट वीडियो मैसेज व्हाट्सऐप में पहले से मौजूद वॉइस मैसेज (Voice Messages) फीचर की तरह ही है। इसके अलावा नए वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड करने तरीका भी वॉइस मैसेज जैसा ही है।
How to use Instant Video Messages
- यूजर्स को सबसे पहले एक चैट में जाना होगा।
- इसके बाद टेक्स्ट फील्ड के पास दिख रहे वॉइस आइकन पर टैप करने पर कैमरा आइकन आ जाएगा।
- इसके बाद वॉइस मैसेज की तरह ही वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट के साथ 60 सेकेंड तक का इंस्टेंट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं।
- यूजर्स रिकॉर्ड करते समय Swipe up करके लॉक कर सकते हैं और फिर वीडियो हैंड्स-फ्री मोड में रिकॉर्ड हो जाएगा।
बता दें कि रेगुलर वीडियो से अलग दिखाने के इरादे से नए इंस्टेंट वीडियो मैसेज चैट में सर्कुलर फॉर्म में दिख रहे हैं। ये वीडियो ऑटोमैटिकली म्यूट रहते हैं लेकिन यूजर्स चाहें तो म्यूट बटन पर टैप करके साउंड सुन सकते हैं। यह फीचर एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन सपोर्ट करता है। यानी व्हाट्सऐप मैसेज सिक्यॉर और प्राइवेट रहेंगे।
Meta का कहना है कि इंस्टेंट वीडियो मैसेज फन हैं। और यूजर्स बेहद आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने यादगार लम्हों को सहेज सकते हैं। ‘चाहें किसी को बर्थडे की बधाई देनी हो, जोक पर हंसना हो या फिर कोई गुड न्यूज देनी हो’ तो यह फीचर बहुत काम आएगा।
बता दें कि इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। और आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
