WhatsApp update 2025: मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक नया टूल एड किया है। शायद बहुत सारे लोगों की तरह आपने भी इस फीचर को नोटिस नहीं किया होगा। हममें से अधिकतर लोग इस टूल को सिर्फ मैसेज या फोटोज भेजने के दैरान इस्तेमाल करते हैं। अब यह ऐप कई ऐसे दमदार फीचर्स ऑफर करता है जो चैटिंग को पहले से कहीं ज्यादा आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक बना देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच काम के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए।
Passkeys के साथ मजबूत प्रोटेक्शन
सिक्यॉरिटी अब यूजर्स की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है। व्हाट्सऐप पर अब यूजर्स Passkeys के जरिए अपना अकाउंट सिक्यॉर कर सकते हैं। हर बार लॉगइन के दौरान पासकी एंटर करने की जगह अब यूजर्स अपनी आइडेंटिटी की पुष्टि करने के लिए फोन के फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए सिक्यॉरिटी फीचर के आने से अब आपका व्हाट्सऐप अकाउंट कोई दूसरा शख्स एक्सेस नहीं कर सकता है। जब तक कि उन्हें आपके सिम कार्ड ना मिल जाए या किसी दूसरे डिवाइस पर नंबर रजिस्टर करने की कोशिश करे।
प्राइवेसी बचाएं! Truecaller से अपना नंबर ऐसे हटाएं, जानें अकाउंट डिलीट करने का आसान तरीका
एक फोन पर एक से ज्यादा अकाउंट
जो लोग पर्सनल (Personal) और वर्क (Work) दोनों फोन नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं वो अकसर अकाउंट्स के बीच स्विच करते समय मुश्किल झेलते हैं। व्हाट्सऐप ने बिल्ट-इन मल्टीपल अकाउंट फीचर के साथ अब इस समस्या को हल कर दिया है। कोई भी शख्स अब ऐप में ही दूसरा नंबर जोड़ सकता है और सिंगलटैप में ही अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकता है। यानी अब यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप या फोन क्लोनिंग की जरूरत नहीं होती और लोगों के लिए दो अकाउंट एक साथ इस्तेमाल करना आसान हो गया है।
Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेन लेट तो नहीं? ऐसे घर बैठे जानें ट्रेन का लाइव स्टेटस
चैट में मैसेज ट्रांसलेशन
अब किसी दूसरी भाषा बोलने वाले व्यक्ति से बात करना कोई समस्या नहीं रह गई है। व्हाट्सऐप अब चैट के अंदर ही मैसेज ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको टेक्स्ट कॉपी करके किसी दूसरी ऐप में ले जाने की जरूरत नहीं है। बस मैसेज को दबाकर रखें, Translate विकल्प चुनें और तुरंत उसे अपनी पसंदीदा भाषा में देख लें। आप चाहें तो लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं जिससे अनुवाद और भी तेज हो जाता है।
AI-पावर्ड मैसेज समरी
ग्रुप चैट में लगातार मैसेज आते रहते हैं और इसलिए संभव है कि आप जरूरी अपडेट्स मिस कर दें। इसी वजह से व्हाट्सऐप अब AI-पावर्ड मैसेज समरी की सुविधा भी देता है। जिससे आप अनरीड (unread) मैसेज की एक छोटी और स्पष्ट समरी देख सकते हैं। सैकड़ों मैसेज स्क्रॉल करने के बजाय आप कुछ ही लाइन्स में जरूरी बातें समझ सकते हैं। इससे समय की बचत होती है और बिना किसी झंझट के आप अपडेट रह पाते हैं।
ये फीचर्स दिखाते हैं कि व्हाट्सऐप ने कितनी तेजी से खुद को बेहतर बनाया है। बेहतर फोटो शेयरिंग से लेकर AI की मदद से मैसेज की समरी देने तक यह ऐप अब पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और यूजर-फ्रेंडली हो गया है। इन टूल्स को एक्सप्लोर करने से आपकी मैसेजिंग और भी आसान, सुरक्षित और ज्यादा मजेदार हो सकती है।
फोटो और वीडियो को बेस्ट क्वॉलिटी में शेयर करना
पहले व्हाट्सऐप फोटो और वीडियो का साइज कम करने के लिए उनकी क्वालिटी घटा देता था जिससे तस्वीरें अक्सर धुंधली नजर आती थीं। अब ऐप आपको हाई क्वालिटी में मीडिया शेयर करने की सुविधा देता है जिससे रंग, डिटेल और स्पष्टता बनी रहती है।
आप सेटिंग्स में जाकर HD अपलोड का विकल्प चुन सकते हैं। जिससे आपकी फोटो और वीडियो बिल्कुल वैसे ही दिखें जैसी वे होनी चाहिए। हालांकि यूज़र्स को ध्यान रखना चाहिए कि हाई क्वालिटी फाइल्स ज्यादा डेटा और स्टोरेज की खपत करती हैं।
