WhatsApp Features launched in 2022: WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर हुई थी। लेकिन अब व्हाट्सऐप सिर्फ मैसेजिंग के लिए नहीं बल्कि कई सारे दूसरे कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। पिछले कुछ सालों से Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अब व्हाट्सऐप में मैसेज के अलावा, वीडियो-ऑडियो कॉल, पेमेंट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बता दें कि 2014 में फेसबुक (अब Meta) के मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने व्हाट्सऐप को खरीद लिया था। हम आपको बता रहे हैं व्हाट्सऐप में साल 2022 में आने वाले सभी बड़े और नए फीचर्स के बारे में सबकुछ…

WhatsApp Avatars (व्हाट्सऐप अवतार)

WhatsApp ने 7 दिसंबर को दुनियाभर के यूजर्स के लिए Avatars (अवतार) लॉन्च कर दिए। अवतार, किसी यूजर का अपना ही डिजिटल वर्जन होता है। इस पर्सनलाइज्ड अवतार को यूजर्स प्रोफाइल फोटो या फिर अलग-अलग इमोशन और ऐक्शन दिखाने वाले कस्टम स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instgram) पर अवतार (Avatars) पहले से मौजूद हैं। अब व्हाट्सऐप पर भी यूजर्स कई सारी हेयर स्टाइल,फेशियल फीचर्स और आउटफिट के साथ कस्टमाइज कर अवतार क्रिएट कर सकते हैं।

Message Yourself (खुद को करें मैसेज)

व्हाट्सऐप ने 29 नवंबर को Message Yourself फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स अब खुद को भी मैसेज कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के मुताबिक, यूजर्स रिमाइंडर, टू-डू लिस्ट और कई भी बात याद रखने के लिए खुद से ही मैसेज कर सकते हैं।

यूजर्स को Chat आइकन पर टैप करके खुद को मैसेज करने वाला ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपना खुद का कॉन्टैक्ट कार्ड सिलेक्ट कर यूजर्स, दूसरे व्हाट्सऐप यूजर्स की तरह ही खुद को मैसेज भेज सकते हैं।

Communities (कम्युनिटीज)

WhatsApp ने 3 नवंबर, 2022 को Communities फीचर को लॉन्च किया है। एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने इस बड़े फीचर को दुनियाभर में रोल आउट किए जाने की जानकारी दी। कंपनी ने कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में यह फीचरसभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

कम्युनिटी फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स, एक जैसे इन्ट्रेस्ट रखने वाले अलग-अलग ग्रुप से मिलने वाली जानकारी और अपडेट को कम्युनिटी में पा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, व्हाट्सऐप के कम्युनिटी फीचर पर फीडबैक लेने के लिए 15 देशों में 50 संस्थानों को शामिल किया गया।

In-chat polls, 32-person video calling and larger groups
Communities फीचर के लॉन्च के साथ ही व्हाट्सऐप ने तीन और नए फीचर्स लॉन्च किए। इनमें Polls, वीडियो कॉलिंग और व्हाट्सऐप ग्रुप में ज्यादा लोगों को जोड़ने जैसे फीचर्स शामिल हैं।

अब व्हाट्सऐप वीडियो कॉल (WhatsApp Video Call) में 32 यूजर्स और ग्रुप में 1024 यूजर्स तक जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स चैट में पोल भी कर सकते हैं।

Improving voice messages (वॉइस मैसेज हुआ बेहतर)

2013 में शुरुआत के बाद से व्हाट्सऐप वॉइस नोट काफी पॉप्युलर फीचर साबित हुआ। इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस नोट के तौर पर अपनी बात, सामने वाले यूजर के सामने रख सकते हैं। 30 मार्च 2022 को व्हाट्सऐप ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि व्हाट्सऐप यूजर्स औसतन 7 करोड़ मैसेज भेजते हैं। ये मैसेज सुरक्षित रहते हैं और ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्ट भी होते हैं।

मार्च 2022 में कंपनी ने व्हाट्सऐप वॉइस मैसेज एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए।

Out of chat playback: इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी चैट से बाहर जाकर वॉइस मैसेज सुन सते हैं। यानी आप दूसरे यूजर्स से बात करते हुए भी वॉइस मैसेज सुन सकते हैं।

Pause/resume recording: यूजर्स अब वॉइस मैसेज रिकॉर्डिंग को पॉज (Pause) भी कर सकते हैं। यानी बीच में रोककर, बाद में दोबारा से कभी भी वॉइस मैसेज को वापस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Waveform visualisation: वॉइस मैसेज पर साउंड का विजुअल रीप्रेजेंटेशन दिखता है, जिससे यह पता चलता है कि रिकॉर्डिंग ऑन है।

Draft preview: यूजर्स किसी दूसरे व्हाट्सऐप यूजर को भेजने से पहले अपने वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं।

Remember playback: अगर आप किसी वॉइस मैसेज को सुनते वक्त पॉज कर देते हैं तो वापस वहीं से दोबारा रिज्यूम कर सकते हैं, जहां आपने पॉज किया था।

Fast playback on Forwarded Messages: इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी रेगुलर और फॉरवर्ड वॉइस मैसेज की स्पीड को 1.5x या 2x तक बढ़ाकर, उसे फटाफट सुन सकते हैं।

Reactions, share large files and increased group sizes (रिएक्शन, बड़े साइज़ वाली फाइल शेयर आदि)

5 मई 2022 को व्हाट्सऐप ने इमोजी रिएक्शन (Emoji Reactions) के साथ अपने इंटरफेस को अपडेट किया है। इनमें Love, Laugh, Sad, Surprise और Thanks शामिल हैं। ये इमोजी रिएक्शन, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध इमोजी की तरह ही हैं। इन रिएक्शन को किसी आने वाले मैसेज पर टैप और होल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर, दिए गए ऑप्शन में से पसंदीदा इमोजी चुन सकते हैं।

इसके अलावा व्हाट्सऐप में अब यूजर्स 2GB तक साइज़ वाली फाइल शेयर कर सकते हैं। इससे पहले यह लिमिट 100MB थी।

Privacy control for profile picture, Last Seen (प्रोफाइल पिक्चर और Last Seen के लिए प्राइवेसी कंट्रोल)

2022 में आखिरकार वह फीचर भी आ गया जिसका यूजर्स को सालों से इंतजार था। अब व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस अपडेट और Last Seen स्टेटस को, चुनिंदा कॉन्टैक्ट से छिपा सकते हैं।

‘My Contacts Except…’ नाम के फीचर को अब व्हाट्सऐप में जोड़ दिया गया है। इससे पहले यूजर्स को ‘Everyone’, ‘My Contacts’ और ‘Nobody’ नाम से तीन फीचर मिलते थे।