Whatsapp DP hide: Whatsapp की प्रोफाइल पिक्चर हर एक यूजर्स अपनी मर्जी के मुताबिक और अच्छे से अच्छी लगाना चाहता है। ऐसे में कई युवा तो कुछ ऐसी फोटो भी लगाना चाहते हैं, जिन्हें वे अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहन या फिर कुछ रिश्तेदारों से छिपाए रखना चाहते हैं। इसके लिए आज हम आपको एक ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चुनिंदा लोगों से Whatsapp DP को हाइड कर सकेंगे।
Whatsapp का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है और इसे लगभग हर एक आयु वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इसे युवा वर्ग पसंद करता है। युवा सिर्फ टेक्स्ट मैसेज नहीं बल्कि शानदार डीपी लगाना, स्टेटस आदि भी लगाते हैं, ताकि सभी लोग उन्हें देख सकें और लोग उनके स्टेटस का तारीफ करें। लेकिन कुछ डीपी और स्टेटस को वे कुछ चुनिंदा लोगों से छिपाना भी चाहते हैं। आइये जानते हैं कैसे हाइड करें डीपी और स्टेटस।
Whatsapp dp images कैसे करें हाइड
Whatsapp profile picture को हाइड करना बड़ा ही आसान है। इसके लिए अपने व्हाट्सएप को ओपेन करें। इसके बाद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं, जहां आपको अकाउंट और फिर प्राइवेसी का विकल्प मिलेगा, जिसके अंदर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। इसके आप तीन विकल्प मिलेंगे, जिनसे आप खुद तय कर सकते हैं कि आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो या डीपी कौन-कौन लोग देख सकते हैं। माय कॉन्टैक्ट पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल फोटो सिर्फ वही लोग देख पाएंगे, जो आपकी कॉन्टैक्ट बुक में शामिल होंगे।
व्हाट्सएप प्रोपाइल फोटो किसी रिश्तेदार या माता-पिता और बड़े भाई बहन से छिपाना चाहते हैं तो प्रोफाइल फोटो में माय कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें, उसके बाद उन कॉन्टैक्टस को डिलीट कर दें, जिनसे डीपी को छिपाना चाहते हैं। हालांकि इस दौरान उन कॉन्टैक्ट को कहीं लिखकर या मैसेज में सेव करके रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सेव किया जा सके।
whatsapp status कैसे दूसरों से छिपाएं
whatsapp स्टेटस रिश्तेदार, माता-पिता या फिर भाई-बहन से छिपाना चाहते हैं तो आपको भी व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी वाले विकल्प में जाना होगा, जहां आपको स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें। इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि स्टेटस कौन-कौन देख सकता है। इसमें माय कॉन्टैक्ट, माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट, ऑनली विद ये तीन विकल्प हैं। माय कॉन्टैक्ट कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करने के बाद सिर्फ कॉन्टैक्ट बुक में मौजूद लोग ही स्टेटस देख पाएंगे, जबकि दूसरे विकल्प को अपनाने के बाद आप स्टेटस को चुनिंद लागों से छिपा सकते हैं। तीसरे विकल्प की मदद से सिर्फ वही लोग स्टेटस देख पाएंगे, जिनके नाम आप सिलेक्ट करेंगे।
