WhatsApp Double Tap Reaction Feature Update 2024: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए व्हाट्सऐप फीचर (New WhatsApp Feature) के साथ यूजर्स अब आसानी से किसी मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे। नया व्हाट्सऐप फीचर, Meta के मालिकाना हक वाले Instagram और Facebook की तरह ही है। मेटा के इंस्टेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अब नए फंक्शन को रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स अब किसी मैसेज पर डबल टैप करके ही हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे सकेंगे।

बता दें कि लेटेस्ट व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) के साथ यूजर्स को अब किसी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप किसी मैसेज पर डबल टैप करेंगे तो हार्ट इमोजी (Heart Emoji) से रिएक्शन चला जाएगा। लेकिन थंब्स अप (Thumbs Up) या किसी दूसरे इमोजी के लिए आपको पुराना तरीका ही आजमाना होगा।

दिल्ली-NCR वालों की बल्ले-बल्ले! लंबी लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब व्हाट्सऐप से करें दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज, ये रहा तरीका

ऐंड्रॉयड बीटा ऐप पर उपलब्ध नया व्हाट्सऐप फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.16.7 पर नया डबल टैप फीचर उपलब्ध है और जल्द ही यह फीचर स्टेबल ऐप पर उपलब्ध होगा। हालांकि, नए फीचर को डिसेबल करने का कोई ऑप्शन फिलहाल नहीं है और हो सकता है कि कोई यूजर पुरानी चैट हिस्ट्री में मैसेज पढ़ते वक्त गलती से डबल टैप कर दे।

फिलहाल double tap to react फीचर को आम व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि सभी यूजर्स तक यह फीचर उपलब्ध होने में कुछ समय लगे।

पिछले कुछ हफ्तों में व्हाट्सऐप के कई नए फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। इनमें स्टेटस अपडेट रीशेयरिंग के लिए अलग बटन और Nearby Share जैसे फंक्शन लॉन्च होने का पता चला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के लिए उन यूजर्स के साथ फाइल शेयर कर सकेंगे जो उनके आसपास मौजूद हैं।