WhatsApp पर ढेरों फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें से कुछ की जानकारी होती है और बहुत से फीचर्स से अनजान रह जाते हैं। आज हम व्हाट्सएप के ऐसे ही खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको चैटिंग में मदद करेंगे। इनकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को सीक्रेट रख सकेंगे।
व्हाट्सएप भले ही हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते चर्चा में रहा हो लेकिन उसके बावजूद इस इस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने कई अच्छे फीचर्स जारी किए हैं। बताते चलें कि दुनियाभर में व्हाट्सएप का यूजरबेस करोड़ों में है। भारत में भी यह ऐप काफी लोकप्रिय है। आइये जानते हैं व्हाट्सएप के खास फीचर्स, जो सीक्रेट चैटिंग में मददगार हैं। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप की जानते हैं ये सीक्रेट टिप्स)
व्हाट्सएप पर कैसे करें सीक्रेट चैटिंग (Does WhatsApp have secret chat?)
व्हाट्सएप पर सीक्रेट चैट करने का मतलब है कि आपके मैसेज कोई और न देख पाए। इसके लिए या तो आप अर्काइव चैट का विकल्प अपनाते हैं या उन मैसेज को डिलीट कर देते हैं। लेकिन आप Disappearing फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो मैसेज को खुद-ब-खुद कुछ दिनों के बाद डिलीट कर देगा। इसे सेटिंग्स में जाकर एक्टीवेट करना होगा। जिसके साथ चैटिंग किए गए मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं, उसकी चैट ओपेन करें, उसमें प्रोफाइल पिक्चर पर दिए गए नाम पर क्लिक करें। इसके बाद Disappearing मैसेज का विकल्प मिलेगा, उसे ऑन कर दें। इसके बाद उस चैट में भेजा गया मैसेज सात दिनों के बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर लगाएं पिन (how to lock whatsapp with pin)
पीट पीछे कोई व्हाट्सएप दूसरे फोन में ओपेन न कर पाए, उसके लिए पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप में पिन लगाने का विकल्प मौजूद है। इसके लिए व्हाट्सएप को ओपेन करें और सेटिंग्स में जाएं। वहां आपको अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें। फिर टू स्टेप वेरिफिकेशन पर जाएं। इसके बाद अपना पिन सेट कर लें। अगर कोई आपका अकाउंट दूसरे फोन में लॉगइन करेगा तो उसे पिन की जरूरत होगी। ऐसे में आपकी मर्जी के बगैर व्हाट्सएप को दूसरे फोन में ओपेन नहीं कर पाएगा।
थर्ड पार्टी एप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएंगे। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप करना होगा, हाउ टू लॉक व्हाट्सएप, उसके बाद ढेरों ऐप ओपेन हो जाएंगे, जिनकी जानकारी डिस्क्रिप्शन में पढ़ने के बाद ही उसे इंस्टॉल करें। ध्यान रखें कि अनजाने सोर्स से ऐप डाउनलोड न करें क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है।