WhatsApp disappearing messages feature: फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर अब सभी के लिए उपलब्ध है तो आपने यदि अभी तक इस WhatsApp Feature को ट्राई नहीं किया है तो आप इसे ट्राई करके देख सकते हैं। आइए आपको आज इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि कैसे आप इस फीचर को ऐनेबल कर सकते हैं।
WhatsApp disappearing messages: क्या है डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
इस फीचर के ऐनेबल होने के बाद मैसेज 7 दिनों बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाए
गा। फिलहाल यूज़र के पास टाइम को सेट करने का विकल्प नहीं दिया गया है।
WhatsApp disappearing messages: ऐसे करें iOS और Android पर ऐनेबल
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप एप को ओपन करें और फिर जिस यूज़र के लिए इस फीचर को ऐनेबल करना चाहते हैं उनके प्रोफाइल पर जाएं।
स्टेप 2: थोड़ा स्क्रॉल करें और फिर डिसअपीयरिंग मैसेज पर टैप करें। यदि आपको WhatsApp App में फीचर नज़र नहीं आता है तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाकर चेक करें आपका एप अपडेट है या फिर नहीं।
स्टेप 3: निर्देशों को पढ़ने के बाद कंटीन्यू पर टैप करें। फीचर के बाद में फीचर को ऐनेबल करने के लिए “ऑन” पर टैप करें। इस फीचर को डिसेबल करने के लिए समान प्रक्रिया का ही पालन करें।