WhatsApp Delete Message Feature: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने 2019 में कई काम के फीचर्स को लॉन्च किया था और अब इस साल भी WhatsApp में फीचर्स को जोड़ा जाएगा। 2020 में व्हाट्सऐप में डार्क मोड ( WhatsApp Dark Mode)फीचर को जोड़ा जा सकता है। डार्क मोड फीचर की टेस्टिंग पिछले काफी समय से हो रही है।
डार्क मोड के अलावा एक और फीचर को लाया जा सकता है जिससे यूज़र्स को शायद ज्यादा खुशी ना हो। यह फीचर है, स्टेटस ads फीचर। कुछ समय पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि विज्ञापन (ads) व्हाट्सऐप के स्टेटस बार में दिखाई देंगे। एक अन्य अहम फीचर जो यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप में आ सकता है वह है WhatsApp Delete Message फीचर।
WhatsApp डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, डिलीट मैसेज फीचर को हाल ही में iOS के लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिया गया है। याद करा दें कि इसी डिलीट मैसेज फीचर को पहले एंड्रॉयड (Android) बीटा में देखा गया था। पहले ब्लॉग से इस बात की भी जानकारी मिली थी कि डिलीट मैसेज फीचर प्राइवेटी चैट्स के लिए नहीं बल्कि केवल ग्रुप के लिए ही काम करेगाष
बता दें कि डिलीट फॉर एवरीवन (WhatsApp Delete for Everyone Feature) पहले ही प्राइवेटी चैट्स के लिए उपलब्ध है। डिलीट मैसेज फीचर जैसे कि नाम से संकेत मिलता है कि इस फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन किसी भी मैसेज के लिए एक समयसीमा तय कर सकते हैं जिसके बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा।
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर में मैसेज डिलीट होने के बाद मार्क छोड़ देता है, मतलब यह लिखा नज़र आता है, ‘You Deleted this Message’। WABetaInfo के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट से डिलीट मैसेज फीचर के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि डिलीट मैसेज फीचर ग्रुप व्हाट्सऐप चैट के लिए क्लीनिंग टूल का काम करेगा।
ब्लॉग में बताया गया है कि ग्रुप में आमतौर पर बहुत सारे मैसेज होते हैं और यह फीचर पुराने मैसेज को खुद-ब-खुद डिलीट कर देगा जिससे कि फोन के स्टोरेज को सेव कर पाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि ग्रुप एडमिन ही केवल इसे ऐनेबल या फिर डिसेबल कर सकेगा।
WhatsApp Delete Message Feature, ऐसे करेगा काम
- ब्लॉग से इस बात का पता चला है कि जब यह फीचर उपलब्ध होगा तो डिलीट मैसेज फीचर ऑन और ऑफ ऑप्शन के साथ आएगा। ग्रुप एडमिन अपने हिसाब से ऑन या फिर ऑफ में से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकेंगे।
- व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एडमिन को समय तय करना होगा जिसके बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए।
- ब्लॉग पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि फीचर पांच ऑप्शन के साथ आएगा, एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल।
- ग्रुप एडमिन द्वारा तय किए समय के बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा। डिलीट मैसेज का बैकअप भी सेव नहीं होगा।
गौर करने वाली बात यह है कि डिलीट मैसेज फीचर को अभी यूज़र्स के लिए आधिकारिक तौर पर रोल आउट नहीं किया गया है। लेकिन अब जैसे कि iOS बीटा में इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है तो ऐसे में उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द उपलब्ध कराया जा सकता है। WhatsApp ने अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर डिलीट मैसेज फीचर को कब तक रोल आउट किया जाएगा।