यूजर्स की प्रत्याशा को बरकरार रखते हुए, दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉइड ऐप के लिए डार्क मोड फीचर ला सकता है। WhatsApp की डेव्लपमेंट को ट्रैक करने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाला सोशल मैसेजिंग ऐप डार्क थीम को सक्षम करने से पहले वर्तमान में बैटरी सेवर सेटिंग्स पर काम कर रहा है। अपडेट एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.353 में आया है। इस नए अपडेट की मदद से यूजर्स अपने WhatsApp में डार्क मोड सेटिंग के जरिये इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp आपके एंड्रॉइड डिवाइस की बैटरी सेवर सेटिंग्स के आधार पर डार्क थीम को स्वचालित रूप से सक्षम/ अक्षम कर सकता है। इस फीचर के आने के बाद आप लो लाइट में चैटिंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे, जिससे आपके आंख पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। यह फीचर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.353 में उपलब्ध है।

WhatsApp का बैटरी सेवर फीचर ऐंड्रॉयड 9 के अलावा गूगल के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, नए स्मार्टफोन जो ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेंगे उनमें यह बाई डिफॉल्ट ऐक्टिवेट रहेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक डार्क मोड फीचर में तीन- बैटरी सेवर, लाइट और डार्क थीम मिलेंगे।

अगर आप बीटा वर्जन यूज नहीं करते तो आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इसमें उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और बग फिक्स के बाद कंपनी इसका ग्लोबल रोलआउट करेगी।