Happy Christmas Day 2019 (Merry Christmas) Whatsapp Wishes Stickers, Images, Photos: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। 25 दिसंबर 2019 (25 December 2019) कल यानी क्रिसमस डे 2019 (Happy Christmas 2019) है। लोग एक-दूसरे को विश करने के लिए व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स आदि भेजते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए Christmas 2019 से पहले WhatsApp में स्टीकर्स पैक को जोड़ा गया है।
इसके अलावा एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए प्ले स्टोर पर कई थर्ड-पार्टी स्टीकर्स पैक भी उपलब्ध हैं जिनका वह इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple iOS के लिए भी थर्ड-पार्टी स्टीकर ऐप्स उपलब्ध हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ऐप्पल यूज़र्स के लिए विकल्प थोड़े कम हैं। WhatsApp के Android और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए नेटिव स्टीकर पैक को व्हाट्सऐप में जोड़ दिया है।
WhatsApp Christmas stickers: व्हाट्सऐप क्रिसमस स्टीकर्स उपलब्ध (Photo Credit: The Indian Express)
Christmas Day 2019 से पहले व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म में जोड़े गए स्टीकर पैक को ‘Merry and Bright’ नाम दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसे Miguel Angel Camprubi द्वारा क्रिएट किया गया है। इसमें 20 क्रिसमस थीम स्टीकर्स मिलेंगे। WhatsApp यूज़र्स Christmas 2019 Stickers को डाउनलोड कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों को भेजकर क्रिसमस डे 2019 पर विश कर सकते हैं।
WhatsApp Christmas Stickers: ऐसे करें एक्सेस
1) क्रिसमस स्टीकर्स को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले कोई भी चैट को ओपन करें।
2) चैट ओपन होने के बाद स्टीकर ऑप्शन में जाएं।
3) स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दाहिनी तरफ दिख रहे + पर क्लिक करें।
4) + बटन पर क्लिक करते ही All Stickers लिस्ट खुल जाएगी।
5) आपको ‘Merry and Bright’ नाम से स्टीकर पैक दिखाई देगा।
6) इसके बाद आप स्टीकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप इनके अलावा अन्य स्टीकर्स पैक डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर में जाकर WhatsApp Christmas stickers, Christmas stickers for WhatsApp आदि लिखकर सर्च करें।